अंबाला : हरियाणा के करनाल में मंगलवार सुबह तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी से 8 कंटेनर गिर गए थे. कंटेनर गिरने के चलते बिजली लाइन और रेलवे ट्रैक को खासा नुकसान पहुंचा जिसके बाद रेलवे ने दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेनों की आवाजाही रोक दी थी. ट्रैक पर दोनों तरफ की ट्रेनों को रुकवा दिया गया. हादसे के चलते अंबाला से जाने वाली ट्रेनों को वाया सहारनपुर से डायवर्ट किया गया है जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
20 गाड़ियों का रूट डायवर्ट :अंबाला रेलवे स्टेशन पर मुसाफिरों को कई-कई घंटों तक ट्रेन का इंतज़ार करना पड़ा. अंबाला के डीआरएम मनदीप भाटिया ने बताया कि इस हादसे के चलते 20 गाड़ियों का रूट डायवर्ट किया गया है, जबकि 7 गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 7 गाड़ियों को शॉर्ट में टर्मिनेट कर दिया गया है. फिलहाल इस रूट पर आने वाली ट्रेनों को अंबाला से वाया सहारनपुर डायवर्ट कर दिया गया है. दिल्ली की तरफ से आने वाली ट्रेनें वाया सहारनपुर आ रही है जिसमें लगभग चार घंटे से भी ज्यादा का एक्सट्रा वक्त लग रहा है.
अंबाला स्टेशन पर यात्री परेशान :हादसे के चलते यात्रियों को अंबाला रेलवे स्टेशन पर ही घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा है. कुछ लंबी दूरी के यात्री ज्यादा किराए के बावजूद बस से जाते हुए नज़र आए. वहीं कुछ यात्री रेलवे प्लेटफार्म पर ही सोते हुए नज़र आए. महिला यात्रियों ने बताया कि उन्हें ट्रेन के लेट होने के चलते काफी परेशान होना पड़ रहा है. वहीं बिहार जाने वाले यात्रियों ने बताया कि वे कई घंटों से स्टेशन पर बैठे हैं और काफी परेशानी हो रही है.