मेरठ: थाना नौचंदी के शास्त्री नगर सेक्टर 2 में दवा कारोबारी के घर हरियाणा की सोनीपत पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस हरियाणा में प्रतिबंधित एक सिरप की जांच की सिलसिले में पहुंची थी. पुलिस कारोबारी को अपने साथ ले जाना चाहती थी. इस पर भीड़ ने घेर लिया. हंगामा करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुकी की. मारपीट की भी बात कही जा रही है. इसके बाद पुलिस वहां से निकल गई. पुलिस नौचंदी थाने में बिना जानकारी दिए ही कारोबारी के घर पहुंची थी.
दर्शन शास्त्री नगर सेक्टर 2 में सोमवार की शाम हरियाणा के सोनीपत जिले की पुलिस ने दाबिश दी. बताया गया कि इस मकान में रहने वाला गौरव शर्मा और नितिन शर्मा दवा का कारोबार करते हैं. उन्होंने खांसी का सिरप शामली के एक डिस्ट्रीब्यूटर को सप्लाई किया था. शामली के डिस्ट्रीब्यूटर के यहां से सोनीपत के एक अन्य दवा कारोबारी ने सिरप को खरीदा था. खांसी का यह सिरप हरियाणा राज्य में प्रतिबंधित है.
प्रतिबंधित सिरप को बेचने के आरोप में सोनीपत पुलिस ने हरियाणा के एक दवा कारोबारी को उठाया. उसने बताया कि उसने यूपी के शामली से दवा डिस्ट्रीब्यूटर्स के यहां से यह दवा खरीदी थी. इसके बाद सोनीपत पुलिस सीधे शामली पहुंची और वहां से डिस्ट्रीब्यूटर को पकड़ लिया. डिस्ट्रीब्यूटर ने बताया कि उसको यह दवाई मेरठ के शास्त्री नगर सेक्टर 2 गौरव शर्मा और नितिन शर्मा ने सप्लाई की है. सोनीपत पुलिस के इंस्पेक्टर सुखपाल के नेतृत्व में कई घंटे तक जांच की गई. करीब 7 लाख कीमत की दवा जब्त कर ली गई.