हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में नया कलेक्टर रेट एक दिसंबर से होगा लागू, जानिए कहां बढ़ा कितना रेट - HARYANA NEW COLLECTOR RATES

हरियाणा में एक दिसंबर से नया कलेक्टर रेट लागू हो रहा है. जींद में भी क्षेत्र के अनुसार रेट में बदलाव किया गया है.

haryana New collector rates
जींद में नया कलेक्टर रेट लागू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 27, 2024, 11:36 AM IST

जींद: पूरे प्रदेश में एक दिसंबर से नया कलेक्टर रेट लागू होने जा रहा है. इसे लेकर हरियाणा सरकार ने राजस्व विभाग को निर्देश जारी किया है. ऐसे में जींद में भी शहर के साथ ही गांव की जमीन के रेट पर असर पड़ेगा. यहां हर क्षेत्र के रेट में लगभग बदलाव देखने को मिल रहा है. इसका असर लोगों की जेब पर पड़ेगा.

अप्रैल में रेट किया गया था साइट पर अपलोड: जानकारी के मुताबिक जींद जिला प्रशासन ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नए कलेक्टर रेट का ड्राफ्ट तैयार कर अप्रैल माह में ही साइट पर अपलोड कर दिया था. हालांकि चुनाव के कारण रेट लागू नहीं हुआ था. अब एक दिसंबर को नए रेट के अनुसार खरीद फरोख्त होगी.

लोगों के जेब पर पड़ेगा असर:नए रेट के मुताबिक अमरहेड़ी के पास खेती वाले जमीन का भाव एक करोड़ प्रति एकड़ के पार हो गया है, जो पिछले कलेक्टर रेट में 95 लाख के आसपास भाव था. नए वित्त वर्ष 2024-25 में जमीन की खरीद-फरोख्त करते समय रजिस्ट्री के रूप में दी जाने वाली स्टाम्प डयूटी पहले के मुकाबले ज्यादा चुकानी होगी. इसका असर लोगों की जेब पर पड़ेगा. शहर-गांव और कृषि योग्य भूमि पर कलेक्टर रेट में प्रति वर्ग गज दस से लेकर 20 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है.

जिले में नए कलेक्टर रेट एक दिसंबर से लागू होंगे. नए कलेक्टर रेटों में दस से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है. दावे और आपत्ति में एक-दो शिकायत मिली हैं, जो कि नए कलेक्टर रेटों से संबंधित भी नहीं है. -राजकुमार, जिला राजस्व अधिकारी

जानिए कहां बढ़ा कितना रेट:

  • जींद के फव्वारा चौक में जमीन के रेट 20 प्रतिशत तक बढ़ा है.
  • अमरहेड़ी में सड़क किनारे खेती जमीन का रेट पहले एक एकड़ का भाव 94 लाख 50 हजार था. हालांकि अब एक करोड़ तीन लाख 95 हजार तक हो गया है.
  • अशरफगढ़ में हाईवे के किनारे पिछले साल एकड़ का भाव 63 लाख रुपये था, अब 69 लाख 30 हजार रुपए हो जाएगा.
  • फव्वारा चौक से शहर थाना पुलिस एरिया तक पहले रेट 68 हजार 250 रुपए था. अब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होकर 81 हजार 900 रुपये हो गया है.
  • फव्वारा चौक से रामराए गेट तक पुराना रेट 54 हजार 400 था.अब नया रेट 55 हजार 440 हो गया है.
  • गांधी नगर रोहतक रोड पर दस प्रतिशत रेट बढ़कर जमीन के भाव 6930 रुपये प्रति वर्ग गज हो गया हैं.
  • गोहाना रोड के साथ-साथ जहां कलेक्टर रेट एक करोड़ 15 लाख 50 हजार प्रति एकड़ था. अब एक करोड़ 27 लाख पांच हजार प्रति एकड़ हो गया है.

बता दें कि जींद राजस्व विभाग ने अप्रैल माह से पहले ही जमीन के नए कलेक्टर रेट निर्धारित कर साइट पर डाल दिए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते नए रेट लागू होने की प्रक्रिया बीच में ही रूक गई थी. नए कलेक्टर रेटों को लेकर प्रशासन ने लोगों से दावे और आपत्ति मांगी थी, लेकिन विभाग को एक-दो शिकायत ही मिली है, जो कि जमीन के नए रेट बढ़ाए जाने से संबंधित भी नहीं है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में नए कलेक्टर रेट 1 दिसंबर से होंगे लागू, चुनाव के कारण रुका था प्रस्ताव

ये भी पढ़ें:भिवानी और तोशाम की जमीन के कलेक्टर रेट पर जन सुनवाई, बीजेपी विधायक बोले- लोगों को दी जाएगी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details