हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में ठंड रिटर्न्स, अगले 5 दिन तक चलेंगी ठंडी हवाएं, बारिश की भी संभावना - HARYANA WEATHER REPORT

हरियाणा में ठंड से लोगों को राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. अगले 5 दिन तक हरियाणा में ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है.

HARYANA MAUSAM UPDATE
हरियाणा में अगले 5 दिन ठंडी हवाएं चलेंगी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 9, 2025, 6:08 PM IST

पंचकूला: हरियाणा में एक बार फिर ठंड में बढ़ोतरी हुई है. शनिवार और रविवार को प्रदेश के कई जिलों में घने धुंध से सुबह की शुरुआत हुई. वहीं, शीतलहर चलने से ठंड में और भी इजाफा हुआ है. मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है.

कोहरा फिर लौट आया : दरअसल, हाल ही में हरियाणा के पड़ोसी कई राज्यों में हुई बारिश का असर हरियाणा पर भी पड़ा है. पिछले दो दिनों से प्रदेश में लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. कोहरा फिर से लौट आया है और शीतलहर के कारण पारा गिरा है. पहाड़ों पर बर्फबारी, उत्तर-पश्चिमी हवाएं और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम प्रभावित हुआ है.

12 फरवरी तक मौसम रहेगा शुष्क : मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 12 फरवरी तक हरियाणा में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि पिछले 2 दिनों से भी प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए हैं. बारिश की संभावना अभी भी जताई जा रही है.

सोनीपत में सबसे कम तापमान : आईएमडी के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते 8 से 12 फरवरी तक नॉर्थ इंडिया के कई राज्यों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है. तापमान पर नजर डालें तो सोनीपत में सबसे कम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, करनाल में तापमान 7.2, हिसार में 7.4, फतेहाबाद में 7.3 और सिरसा में 7.0 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से कम है.

इस दौरान हवाओं में समय-समय पर बदलाव की संभावना है. 8 और 9 फरवरी को प्रदेश के अधिकांश भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में कुछ गिरावट भी आ सकती है, लेकिन 10 फरवरी से 12 फरवरी तक हल्की गति से चलने वाली उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के कारण रात्रि तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा में 8 और 9 फरवरी को बारिश का अलर्ट, फिर हुई ठंड की धाकड़ एंट्री, महेंद्रगढ़ रहा सबसे ठंडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details