शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर पंचकूला स्थित पंच कमल कार्यालय में भाजपा नेताओं की बैठक हुई. इसमें राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व सांसद संजय भाटिया, महामंत्री अर्चना गुप्ता, सुरेन्द्र पूनिया सहित अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
HARYANA LIVE: आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों के लिए खुशखबरी, हरियाणा में शपथग्रहण को लेकर बैठक, दीपक बाबरिया ने इस्तीफे की पेशकश की - BREAKING NEWS
Published : Oct 14, 2024, 10:13 AM IST
|Updated : Oct 14, 2024, 7:46 PM IST
हरियाणा में 17 अक्टूबर को चुनाव के बाद नयी सरकार शपथ ग्रहण करेगी. इसके पहले 16 अक्टूबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिसमें नेता का चुनाव किया जाएगा. विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक के तौर पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहेंगे. इस बीच मंत्री पद के लिए भी लॉबिंग जारी है. हरियाणा की हर राजनीतिक हलचल पर हमारी नजर बनी हुई है. पल पल की अपडेट के लिए आप हमसे जुड़े रहें. हमारे पेज को रिफ्रेश करते रहें.
LIVE FEED
17 अक्टूबर को शपथग्रहण की तैयारियों को लेकर बैठक
शपथ ग्रहण समारोह स्थल का जायजा
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह स्थल पंचकूला सेक्टर 5 दशहरा ग्राउंड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मीडिया से बात करते हुए तरुण चुघ ने कहा, "हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को भरपूर आशीर्वाद जनादेश के रूप में दिया है. 17 तारीख को हरियाणा के मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है, यहां अलग-अलग प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत तमाम बड़े नेता यहां उपस्थित होंगे और बहुत ही भव्य कार्यक्रम होगा."
आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों के मानदेय में वृद्धि
आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों को हरियाणा सरकार की ओर से दिवाली का तोहफा दिया गया है. नए CM के शपथग्रहण से पहले इनके मासिक मानदेय में 400 रुपए से लेकर 750 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है. वित्त मंत्रालय द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद विभाग ने लेटर जारी कर दिया है. अब 10 वर्ष का अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी वर्कर को 14 हजार 750 रुपए, 10 वर्ष से कम अनुभव पर 13250 रुपए और हेल्पर को 7900 रुपए मानदेय मिलेगा. बढ़े हुए मानदेय का लाभ अगस्त 2024 से मिलेगा. इसके साथ ही हरियाणा आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों को सबसे ज्यादा मानदेय देने वाला राज्य बन गया है.
पंचायत चुनाव को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट का फैसला
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने 2024 के पंजाब पंचायत चुनावों को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाते हुए चुनाव रद्द करने की मांग वाली 1,000 से अधिक याचिकाओं को खारिज कर दिया है. अब पूरे राज्य में 15 अक्टूबर को तय समय पर चुनाव हो सकेंगे. इस फैसले के साथ ही अब कोई कानूनी बाधा नहीं रहेगी और पंचायत चुनाव बिना किसी कानूनी बाधा के संपन्न हो सकेंगे.
नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए जितना काम किया है, उतना कांग्रेस पार्टी की 7 पीढ़ियां भी नहीं कर सकतीं- नायब सैनी
गुवाहाटी में असम भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए जितना काम किया है, उतना कांग्रेस पार्टी की 7 पीढ़ियां भी नहीं कर सकतीं.
शपथ ग्रहण की तैयारी जोरों पर
हरियाणा के नए सीएम और राज्य मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह पर सीएम के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रेय जानकारी दी है. पंचकूला में उन्होंने कहा कि "नयाब जी का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे है और भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री एमएल खट्टर, भाजपा शासित राज्यों के सीएम और हरियाणा से लाखों लोग आएंगे."
कृष्ण लाल पंवार का राज्यसभा से इस्तीफा
इसराना से नवनिर्वाचित विधायक कृष्ण लाल पंवार ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा सौंप दिया.
देश में मोदी की गारंटी काम कर रही है- नायब सैनी
गुवाहाटी में मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने ईवीएम को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस की परंपरा रही है कि जब उन्हें कोई सफलता नहीं मिलती है, तो वे ईवीएम पर सवाल उठाते हैं. लेकिन हरियाणा में पीएम मोदी की नीतियां जीती हैं, कांग्रेस का झूठ हार गया है. देश में मोदी की गारंटी काम कर रही है और राज्य को मोदी की गारंटी पर भरोसा है और हमारा भारत पिछले 10 सालों में तेजी से आगे बढ़ा है".
पीजीआई के संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन
चंडीगढ़ पीजीआई के संविदा कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. पीजीआई कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राजेश चौहान के अनुसार "यह विरोध 10 अक्टूबर से चल रहा है. कोर्ट ने नियम 25 के तहत हमारे पक्ष में आदेश दिया था कि नवंबर 2018 से हमें बढ़ा हुआ वेतन दिया जाए. लेकिन पीजीआई प्रशासन के अड़ियल रवैये के कारण हमें यह नहीं दिया गया है. हमने प्रशासन से निराश होकर यह हड़ताल की है. हमने पीजीआई प्रशासन को पत्र भेजा है, लेकिन उन्होंने हमें कोई जवाब नहीं दिया है."
इस्तीफे की पेशकश
हरियाणा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने इस्तीफे की पेशकश की है.
असम में नायब सैनी का स्वागत
हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आज गुवाहाटी में असम राज्य भाजपा कार्यालय में भाजपा नेताओं द्वारा अभिनंदन किया गया.
हमारी सरकार सभी का सम्मान बढ़ाने के लिए मजबूती से काम करेगी- नायब सैनी
नायब सिंह सैनी ने गुवाहाटी में कहा "हमारी सरकार सभी का सम्मान बढ़ाने के लिए मजबूती से काम करेगी. विधायक दल की बैठक 16 अक्टूबर को होगी. हमारे सभी विधायक हमारे पर्यवेक्षकों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम मोहन यादव के साथ 16 तारीख को बैठक करेंगे. 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा."
मां कामाख्या से मांगा आशीर्वाद
गुवाहाटी में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि "मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे मां कामाख्या मंदिर में पूजा करने का अवसर मिला है. मैं चुनाव से पहले भी आया था और अब चुनाव के बाद भी हरियाणा की जनता के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना करने आया हूं, हरियाणा की जनता स्वस्थ रहे. मैं हरियाणा की जनता को मिले भारी जनादेश के लिए भी धन्यवाद देता हूं".
कामख्या मंदिर पहुंचे नायब सैनी
नायब सैनी ने असम के गौहाटी में कामख्या मंदिर में पूजा अर्चना की.