सिरसा:हरियाणा के सिरसा में इनसो(Indian National Students Organization) का 22वां स्थापना दिवस मनाया गया. इसके लिए चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में जेजेपी ने कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में जेजेपी संयोजक अजय सिंह चौटाला और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला तथा दिग्विजय सिंह चौटाला शामिल हुए. जहां पूर्व डिप्टी सीएम व जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार बनने पर अग्नि वीरों को हरियाणा की किसी भी यूनिवर्सिटी में पीएचडी तक मुफ्त शिक्षा दिलाई जाएगी. ताकि अग्निवीर जब अपने सेवा देकर वापस आए तो बाद में वो अफसर भी बन सके. वहीं, दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर छात्र-छात्राओं का बस पास भी डिजिटल किया जाएगा. निजी या सरकारी किसी भी बस में विद्यार्थियों को फ्री सुविधा दी जाएगी.
'4 वर्षों में किया विकास': वहीं, एक सवाल के जवाब में दुष्यंत ने कहा कि हमने हरियाणा को विकसित करने के लिए साढ़े चार वर्षों का समय लगा दिया है और आगे भी विकास कार्य करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ते की दर सबसे ज्यादा हरियाणा में है. सबसे ज्यादा सम्मान पेंशन स्कीम 3 हजार वो भी हरियाणा में है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 600 से ज्यादा डिजिटली सुविधाएं गांव तक पहुंचाई गई है.
'हर समय होता है देश का विकास': उन्होंने कहा कि बीजेपी तो 2047 तक विकसित हरियाणा बनाने की बात करती है, ये तो बीजेपी के बहुत लंबे सपने हैं. हमने तो साढ़े चार सालों में इतना विकास कर लिया. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ेगी और भी विकास कार्य तेजी से होते रहेंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी देश की एक बॉर्डर लाइन बनाना चाहती है और 2047 तक उसे छूना चाहती है. मुझे नहीं लगता कि ऐसे देश विकसित होते हैं. देश तो हर समय विकसित होते हैं और मुझे लगता है कि टेक्नोलॉजी के चलते देश हर घड़ी हर समय विकसित होता है.