हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में हरियाणा के ड्राइवर ने कई गाड़ियों की मारी टक्कर, वीडियो वायरल

Haryana Driver Hits Vehicles in Manali: कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली में बाहरी राज्य की एक कार अचानक दूसरी ओर से आती गाड़ी से टकरा गई. इस दौरान जब लोगों ने कार को रोकने की कोशिश की तो कार ड्राइवर मौके से भागने लगा. इस दौरान कार और गाड़ियों से जा टकराई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Haryana Driver Hits Vehicles in Manali
Haryana Driver Hits Vehicles in Manali

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 11:47 AM IST

Updated : Jan 25, 2024, 1:51 PM IST

मनाली में गाड़ियों को टक्कर मारती हुई कार

कुल्लू: जिला कल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में एक गाड़ी द्वारा दूसरी गाड़ियों को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार मनाली के साथ लगते जगत सुख में बीती रात के समय एक हरियाणा नंबर की कार ने दो वाहनों को टक्कर मार दी. जिसके बाद कार ड्राइवर मौके से भागने लगा. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

वहीं, मनाली पुलिस के अनुसार बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया. जिसके चलते पुलिस के द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया है. सोशल मीडिया में जारी वायरल वीडियो के अनुसार हरियाणा नंबर की गाड़ी नग्गर की ओर जा रही थी. इस दौरान जगत सुख में वह एक गाड़ी से टकरा गया. जब स्थानीय लोगों के द्वारा कार ड्राइवर को रोकने की कोशिश की गई, तो वह मौके से भागने लगा और भगाने के चक्कर में उसने अन्य गाड़ियों को भी टक्कर मार दी.

इस दौरान उसने सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल को भी टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. टक्कर के कारण मोटरसाइकिल ने सवार युवक भी नीचे गिर गया. ऐसे में स्थानीय लोगों के द्वारा नग्गर में गाड़ी के चालक को पकड़ा गया और उसके बाद मनाली पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन बाद में दोनों पक्षों ने समझौता हो गया. जिसके चलते मनाली पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया है. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता होने के चलते मामला दर्ज नहीं हो पाया है. गनीमत रही की इस हादसे में सभी लोग सुरक्षित हैं.

ये भी पढे़ं: ढालपुर में टला बड़ा हादसा, मैदान में रखी लोहे की पाइप पर लैंड हुआ पैराग्लाइडर

Last Updated : Jan 25, 2024, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details