भिवानी:हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मतदान का काउंटडाउन शुरू हो गया है. शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर से चुनाव सामग्र्री के साथ पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. भिवानी जिले में 8 लाख 75 हजार 900 मतदाता अपने वोट से प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन मतदाताओं में 4 लाख 62 हजार 530 पुरूष और 4 लाख 13 हजार 358 महिला मतदाता हैं. भिवानी जिले के 303 गांवों व शहरी क्षेत्रों के कुल 941 बूथों पर मतदान सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक होगा. इसके लिए 87 संवदेनशील बूथ बनाए गए हैं. कुल 1200 से अधिक ईवीएम मशीनों का प्रयोग किया जाएगा.
57 पेट्रोलिंग पार्टियां और 17 नांके: वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए भिवानी जिले की चारों विधानसभाओं में 57 पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं. 17 नांके लगाए गए हैं. पैरामिलट्री फोर्स व होमगार्ड की 19 कंपनियों की तैनाती की गई है. जिले में होने वाले मतदान प्रक्रिया में कुल 4140 कर्मचारी व अधिकारी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. 21 निगरानी टीमें और 24 फ्लाइंग स्क्वायड भी ड्यूटी दे रहे हैं. मतदान प्रक्रिया को लेकर आज ईवीएम मशीनें कर्मचारियों व अधिकारियों को वितरित कर उन्हे पोलिंग बूथों पर भेज दिया गया है. सुबह 6 बजे मॉकपॉल करवाकर मतदान प्रक्रिया शुरू करवा दी जाएगी.
पोलिंग पार्टियों के साथ गए सुरक्षाकर्मी: इस बारे में एसडीएम महेश कुमार ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियां शुक्रवार शाम तक पहुंचकर यह सुनिश्चित करेंगी कि शनिवार सुबह समय पर मतदान शुरू हो और सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रहे. उन्होंने कहा कि मतदान मशीनरी गहन जांच के बाद पार्टियों को सौंपी गई है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. फिर भी यदि किसी मतदान केंद्र पर मशीन कार्य बाधित होता है तो तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी स्थिति को संभालेंगी, ताकि मतदान प्रभावित ना हो. उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों को भी मतदान केंद्रों तक भेजा गया है.
17 अति संवेदनशील मतदान केंद्र: एसडीएम ने बताया कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र में 227 मतदान केंद्रों पर 1080 कर्मचारी तैनात किए गए हैं. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो, इसके लिए सुरक्षाकर्मी भी पोलिंग पार्टियों के साथ भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 17 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है. इन मतदान केंद्रों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक व अधिक से अधिक हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जाएंगे. किसी भी मतदान केंद्र पर मतदान प्रभावित ना हो और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में रहे, इसके लिए 17 सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.
सुबह 6 बजे होगी मॉकपाल:वहीं चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि सभी बूथों पर सुबह 6 बजे मॉकपाल की जाएगी. जिसके बाद 7 बजे चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रशासन के जागरूकता अभियान के बाद ऐसा लगता है कि पिछले बार के मुकाबले इस बार मत प्रतिशत जरूर बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाना रहेगा.