हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ढाई करोड़ से अधिक मतदाता 5 को करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, 20,632 पोलिंग बूथ तैयार - Haryana Assembly elections - HARYANA ASSEMBLY ELECTIONS

प्रदेश में 5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. प्रदेश के ढाई करोड़ से अधिक मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस रिपोर्ट में जानिए प्रदेश में कुल कितने मतदाता हैं, कितने दिव्यांग मतदाता हैं, कितने 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता हैं, और कितने उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

HARYANA ASSEMBLY ELECTIONS
HARYANA ASSEMBLY ELECTIONS (File Photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 3, 2024, 7:58 PM IST

पंचकूला:हरियाणा में अगामी 5 अक्तूबर को होने वाले 15वीं विधानसभा आम चुनाव-2024 में प्रदेश के कुल 2 करोड़, 3 लाख, 54 हजार 350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहें है, जबकि मतदान के लिए 20,632 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. प्रदेश में 5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

कितने पुरूष-महिला और थर्डजेंडर मतदाता:हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 2,03,54,350 मतदाताओं में 1,07,75,957 पुरूष और 95,77,926 महिलाएं और 467 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. जबकि 18 से 19 वर्षीय आयु वर्ग के 5,24,514 युवा मतदाता हैं. इसी प्रकार 1,49,142 दिव्यांग मतदाता हैं, जिनमें 93,545 पुरूष व 55,591 महिला और 6 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

इसे भी पढ़ें :भिवानी में निकली मतदाता जागरूकता साइकिल यात्रा, SDM ने दिखाई हरी झंडी - cycle yatra in Bhiwani

85 और 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता:मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु के 2,31,093 मतदाता हैं. इनमें से 89,940 पुरूष व 1,41,153 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 8821 है. इनमें 3283 पुरूष और 5538 महिला मतदाता हैं. इसके अतिरिक्त 1,09,217 नौकरीपेशा मतदाता हैं. इनमें 1,04,426 पुरूष और 4791 महिला मतदाता हैं.

1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में:मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आम चुनाव के लिए इस बार कुल 1031 उम्मीदवार हैं. इनमें 930 पुरूष और 101 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रहीं हैं. कुल उम्मीदवारों में से 464 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

पंचकूला में 4 लाख से अधिक मतदाता : वहीं, पंचकूला जिले की बात करें तो यहां के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4,38,245 मतदाता हैं. इनमें 2,29,642 पुरूष वोटर और 2,08,760 महिला वोटर हैं, जबकि 23 वोटर थर्ड जेंडर हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यश गर्ग ने बताया कि कालका में 2,02,052 वोटर शामिल हैं. इनमें 1,05,281 पुरूष वोटर व 96,756 महिला वोटर और 15 वोटर थर्ड जेंडर हैं. वहीं पंचकूला विधानसभा की मतदाता सूची में 2,36,193 वोटर शामिल हैं. इनमें 1,24,181 पुरूष वोटर, 1,12,004 महिला वोटर और 8 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details