राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजनीति छोड़ना मंजूर है, लेकिन चरित्रहीन ताकतों से नही करूंगा कोई समझौता - हरीश चौधरी - Statement of Harish Choudhary - STATEMENT OF HARISH CHOUDHARY

Rajasthan Congress कांग्रेस के दिग्गज नेता और बायतु विधायक हरीश चौधरी ने एक कार्यक्रम में बिना नाम लिए पूर्व विधायक मेवाराम जैन पर निशाना साधते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि चरित्रहीन ताकतों से कोई समझौता नहीं करूंगा. चाहे राजनीति से मुझे घर बैठना पड़ जाए.

हरीश चौधरी का बयान
हरीश चौधरी का बयान (फोटो ईटीवी भारत बाड़मेर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 19, 2024, 8:03 AM IST

'चरित्रहीन ताकतों से नही करूंगा कोई समझौता' (वीडियो ईटीवी भारत बाड़मेर)

बाड़मेर. कांग्रेस पार्टी से निष्कासित पूर्व विधायक मेवाराम जैन की पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी के प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा के साथ मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से बाड़मेर की राजनीति में उबाल आ गया है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और बायतु विधायक हरीश चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए बिना नाम लिए पूर्व विधायक मेवाराम जैन पर निशाना साधते हुए कहा कि चरित्रहीन ताकतों से कोई समझौता नहीं करूंगा.

चरित्रहीन ताकतों से नही करूंगा कोई समझौता: पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस पार्टी में वापसी को लेकर राजनीतिक गलियारों में लगाई जा रही अटकलें के बीच बाड़मेर की राजनीति के गरमा गई है.कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता ओर बायतु विधायक हरीश चौधरी ने एक कार्यक्रम में बिना नाम लिए पूर्व विधायक मेवाराम जैन पर निशाना साधते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि चरित्रहीन ताकतों से कोई समझौता नहीं करूंगा. चाहे राजनीति से मुझे घर बैठना पड़ जाए.

पढ़ें: गहलोत और रंधावा से पूर्व विधायक मेवाराम जैन की मुलाकात, सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज - former MLA Mewaram Jain

राजनीतिक ताकत की नहीं सोच की बात है : हरीश चौधरी ने कहा कि व्यवहारिक तौर पर कहा जाता है कि हमें समझौते करने पड़ते हैं लेकिन उस संदर्भ के अंदर मैं कभी भी समझौता नही करूंगा , नही करूंगा. राजनीति में पीछे धकेलना मंजूर है लेकिन मैं समझौता नही करूंगा. उन्होंने कहा कि दुनिया जाति के तौर पर रंग देने की कोशिश कर रही है. यह राजनीतिक ताकत की बात नहीं है. यह सोच की बात है, इस सोच को हम लोगों को समझना चाहिए. हरीश चौधरी ने बुधवार को बाड़मेर के किसान बोर्डिंग में आयोजित एक कार्यक्रम के यह बड़ा बयान दिया.

बता दे की पूर्व विधायक मेवाराम जैन का विधानसभा चुनाव के बाद अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने आया था. जिसके बाद कॉंग्रेस पार्टी ने पूर्व विधायक को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. मंगलवार को पूर्व विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी के प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा के साथ शिष्टाचार मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद बाड़मेर की राजनीति में हलचल मचने के साथ पूर्व विधायक की कांग्रेस में वापसी को लेकर अटकलें लगाई जा रही है. इस बीच कांग्रेस के नेता हरीश चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए पूर्व विधायक की पार्टी में घर वापसी की राहों में मुश्किलें बढ़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details