उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड परिवहन विभाग का घूसखोर दारोगा, रिश्वत लेते हुए वीडियो आया सामने, आरटीओ ने बैठाई जांच - SUB INSPECTOR BRIBE VIDEO

उत्तराखंड परिवहन विभाग के दारोगा का रिश्वत लेते वीडियो आया सामने. हरिद्वार आरटीओ ने की कार्रवाई

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 13, 2024, 7:33 PM IST

Updated : Dec 13, 2024, 7:47 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड परिवहन विभाग के दारोगा का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दारोगा रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा व्यक्ति उत्तराखंड परिवहन विभाग का दारोगा बताया जा रहा है, जो इस वक्त हरिद्वार में तैनात है.

वीडियो करीब 36 सेकेंड का है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार में बैठा व्यक्ति उत्तराखंड परिवहन विभाग के दारोगा से रिक्वेस्ट कर रहा है कि उसके पास ज्यादा पैसे नहीं है. कार में बैठा व्यक्ति जब रुपए देता हो तो दारोगा कहते हुए सुनाई दे रहा है कि ये तीन है, चार बोले है. इसके बाद कार में बैठा व्यक्ति अपनी मजबूरी गिनाते हुए चार हजार रुपए निकलता है और दारोगा का हाथ में थमा देता है.

उत्तराखंड परिवहन विभाग का घूसखोर दारोगा (VIDEO- सोशल मीडिया)

इसके बाद दारोगा कहता है कि अपने कागजात पूरा करा लेना, ड्राइवर भी हां करके वहां से निकल जाता है. मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो हरिद्वार के चंडीघाट चौक का है, जो अभी सामने आया है. इसी वीडियो की लेकर ईटीवी भारत ने हरिद्वार की आरटीओ रश्मि पंथ से बात की और वीडियो की सच्चाई जानने का प्रयास किया.

आरटीओ रश्मि पंथ ने बताया कि ये वीडियो उनके भी संज्ञान में आया है. इसीलिए उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे दारोगा को कार्यालय से अटैच कर दिया है. मामले की जांच भी बैठा दी गई है. यह वीडियो कब का है और इसकी सत्यता क्या है, इस पर फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है. जांच रिपोर्ट के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें--

Last Updated : Dec 13, 2024, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details