देहरादून: बीजेपी ने आज हरिद्वार और पौड़ी से अपने उमीदवार घोषित कर दिये हैं. पौड़ी से अनिल बलूनी को उम्मीदवार बनाया गया है. हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. संघ का चेहरा माने जाने वाले त्रिवेंद्र को पार्टी ने ये तोहफा सीएम पद से हटाने के तीन साल बाद दिया है. आइये आपको बताते हैं कौन है त्रिवेंद्र सिंह रावत
त्रिवेंद्र सिह रावत ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से राजनीति शुरू की. 19 साल की उम्र में वे आरएसएस से जुड़े. यहां से त्रिवेंद्र सिंह ने प्रचारक से मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया.त्रिवेंद्र ह रावत का जन्म 20 दिसंबर 1960 को पौड़ी की खैरासैंड़ में हुआ. 1979 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े. 1985 में वह देहरादून महानगर प्रचारक बने. 1993 में त्रिवेन्द्र रावत बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री बने. 1997 में त्रिवेंद्र सिंह बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री बने. 2002 में फिर वह भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री बने.
उतार चढ़ाव भरी रही त्रिवेंद्र की सियासी पारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 2002 में सक्रिय राजनीति शुरू की. 2002 में त्रिवेंद्र सिंह ने पहला विधानभा चुनाव लड़ा. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 2002 में डोईवाला विधानसभा से चुनाव लड़ा. जिसमें त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जीत दर्ज की. 2007 में भी त्रिवेंद्र सिह ने डोईवाला से ही चुनाव लड़ा. वे यहां से लगातार दूसरी बार जीते. इस बार राज्य में बीजेपी की सरकार बनी. जिसमें त्रिवेंद्र सिंह रावत को कैबिनेट मंत्री बनाया गया. 2012 में त्रिवेंद्र सिंह रावत को रायपुर से चुनाव लड़वाया गया. जिसमें वे चुनाव हार गये. इसके बाद 2014 के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत अमित शाह की टीम में शामिल हुये. उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सहप्रभारी बनाया. यहां बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया. इस साल बीजेपी ने केंद्र में सरकार बनाई. इसके बाद त्रिवेंद्र को झारखंड वविधानसभा चुनाव के प्रभारी बनाया गया. जहां बीजेपी को उन्होंने जीत दिलाई.
उतार चढ़ाव भरी रही त्रिवेंद्र की सियासी पारी इसके बाद साल 2017 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव हुये. जिसमें त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला से चुनाव लड़ा. जिसमें उन्होंने जीत हासिल की. इसके बाद उन्हें उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया. उन्होंने 4 साल सरकार चलाई. जिसके बाद उन्हें साल 2021 में सीएम पद से हटा दिया गया. तब से लेकर अब तक त्रिवेंद्र को कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई. हालांकि इस बीच लगातार वे लोकसभा चुवाव की तैयारियों में जुटे थे. अब बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
- दिग्गजों की रणभूमि रही अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट, यहां समझिये सियासी समीकरण का गुणा भाग
- लोकसभा चुनाव 2024: नैनीताल सीट पर BJP ने फिर खेला अजय भट्ट पर दांव, PM पद के 'दावेदार' से जुड़ा है सीट का इतिहास
- बीजेपी को भाया टिहरी का 'राजशाही' फार्मूला, रानी पर चौथी बार खेला दांव, टिकट मिलने से गदगद परिवार
- उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों के लिए चेहरे फाइनल, अल्मोड़ा-टिहरी-नैनीताल से नाम घोषित, पुराने चेहरों पर ही भरोसा
- भाजपा ने हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर रखा सस्पेंस, टिकट कटने के कयास, नये चेहरे उतारने की तैयारी!
- सत्ता में वापसी होने पर कांग्रेस कराएगी जाति जनगणना, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने PC में किया ऐलान
- उत्तराखंड में गढ़वाल-कुमाऊं और ठाकुर-ब्राह्मण के इर्द-गिर्द रहती है राजनीति, केंद्र भी रखता है जातीय समीकरण पर नजर