हमीरपुर:हिमाचल सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का प्रयास कर रही है. ताकि सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाई जा सके, लेकिन कुछ प्रधानाध्यापक की अभद्रता की वजह से इस प्रयास पर पानी फिरता नजर आ रहा है. ताजा मामला हमीरपुर जिले का है, जहां बड़सर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कठियाणा के प्रधानाचार्य पर छात्रों से अभद्रता का आरोप लगा है. आरोप है कि प्रधानाचार्य की अभद्र भाषा से तंग आकर कई छात्र स्कूल को छोड़ रहे हैं. जिसके बाद आज अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.
मामला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कठियाणा का है. आरोप है कि स्कूल प्रधानाचार्य इससे पहले भी कई बार स्कूल में अभद्र भाषा का प्रयोग कर चुका है. जिस कारण प्रधानाचार्य को पुलिस थाना में जाकर माफीनामा देना पड़ा था. आरोप है कि दो दिन पहले दसवीं कक्षा की छात्रा के लिए प्रधानाचार्य ने अभद्र भाषा का उपयोग किया था. जिससे नाराज छात्रा के अभिभावक ने आज स्कूल में जमकर प्रधानाचार्य के खिलाफ नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया. जिसकी सूचना लोगों ने शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर को दी. सूचना मिलते ही शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करवाया. शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल ने अभिभावकों प्रधानाचार्य के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
वहीं, पीड़ित छात्रा ने कहा, "प्रधानाचार्य ने दो दिन पहले उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था और उसे फेल करने की धमकी भी दी थी. छात्रा की मां ने बताया कि 2 दिन पहले उनकी बेटी ने बताया कि प्रिंसिपल अभद्र भाषा का उपयोग करता है. जिसके बाद से उनकी बेटी डरी और सहमी हुई थी. जिसके चलते आज वह स्कूल पहुंचे, लेकिन प्रधानाचार्य स्कूल में मौजूद नहीं था. छात्रों के अभिभावकों ने सरकार से जल्द से जल्द आरोपी प्रधानाचार्य को निलंबित करने की मांग की."