हमीरपुर: जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गांव घंघोट खुर्द गांव का अरुण सोनी 7 साल की उम्र से मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नाम की बीमारी से पीड़ित है. यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें व्यक्ति चलने-फिरने में पूरी तरह से असमर्थ हो जाता है.
इस बीमारी का इलाज बहुत महंगा है. ऐसे में पीड़ित पिता सन्तोष सोनी ने पाई-पाई जोड़कर कुछ हद तक अपने बेटे का इलाज करवाया. अब अरुण सोनी की उम्र 13 साल हो चुकी है. वह अंदर-बाहर जाने के लिए भी दूसरे व्यक्ति पर निर्भर रहता है.
हालात यह हैं कि अरुण सोनी की तबियत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. अरुण के पिता सन्तोष सोनी ने बताया कि अरुण के इलाज में उन्होंने सारी पूंजी लगा दी. मौजूदा समय में अरुण का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है. उनके पास अब अपने बेटे का इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं हैं.