उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के युवा बने सेना में लेफ्टिनेंट, मीनाक्षी पांडे चेन्नई से पास आउट, उत्कर्ष ने भी ऊंचा किया मान - Haldwani youth became lieutenant - HALDWANI YOUTH BECAME LIEUTENANT

Utkarsh became lieutenant in army, Haldwani Lieutenant Meenakshi, Chennai passing out parade: हल्द्वानी के युवा सेना में मुकाम बना रहे हैं. हल्द्वानी की मीनाक्षी और उत्कर्ष सेना में लेफ्टिनेंट बन गये हैं. दोनों ही युवाओं की इस उपलब्धि पर शहर फूला नहीं समा रहा है. दोनों ही युवाओं के घरों पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

HALDWANI YOUTH BECAME LIEUTENANT
हल्द्वानी के युवा सेना में बने लेफ्टिनेंट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 8, 2024, 8:14 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के उत्कर्ष कर्नाटक और मीनाक्षी सेना में अधिकारी बने हैं. पूर्वी खेडा, गौलापार हाल निवासी अमरावती विहार हल्द्वानी निवासी उत्कर्ष कर्नाटक ओटीए चेन्नई में आयोजित पासिंग ऑउट परेड के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. उत्कर्ष के सेवा में अधिकारी बनने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

उत्कर्ष ने अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल से उत्तीर्ण की. उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग (बीटेक) की परीक्षा बिड़ला एप्लाइड साइंसेज संस्थान भीमताल से उत्तीर्ण की. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उनका चयन सेना में हुआ है.

हल्द्वानी के आवास विकास निवासी मीनाक्षी पांडे भी सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं. सीडीएस की परीक्षा के बाद चेन्नई में संपन्न हुए पासिंग आउट परेड मे लेफ्टीनेंट पद की उपाधि दी गई. मीनाक्षी के पिता विकास पांडे एमबीपीजी कॉलेज में कार्यरत हैं. उनकी माता विमला पांडे एक राजकीय शिक्षिका हैं. लेफ्टिनेंट मीनाक्षी ने 12वी तक की शिक्षा निर्मला कॉन्वेंट हल्द्वानी से की. उसके बाद मीनाक्षी ने वनस्थली विद्यापीठ से बीटेक किया. जिसके बाद उनका चयन सीडीएस में हो गया. लेफ्टिनेंट मीनाक्षी ने अपने सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है. उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी की लहर है.

पढे़ं-

ABOUT THE AUTHOR

...view details