उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फाटो पर्यटन जोन को ऑनलाइन करने की मांग, जिप्सी कारोबारियों ने डीएफओ का किया घेराव

फाटो पर्यटन जोन को ऑनलाइन बुकिंग शुरू करने की मांग को लेकर आज जिप्सी कारोबारी डीएफओ कार्यालय पहुंचे,जहां उन्होंने डीएफओ प्रकाश आर्य का घेराव किया.

FATO TOURISM ZONE
जिप्सी कारोबारियों ने दिया धरना (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 29, 2024, 3:39 PM IST

Updated : Oct 29, 2024, 4:40 PM IST

रामनगर:फाटो पर्यटन जोन में ऑनलाइन बुकिंग की मांग को लेकर आज जिप्सी संगठन के अध्यक्ष जगदीश छिम्वाल के नेतृत्व में जिप्सी कारोबारियों ने रामनगर तराई पश्चिम के डीएफओ प्रकाश आर्य के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनका घेराव किया. इस दौरान डीएफओ और जिप्सी कारोबारियों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली.

जिप्सी कारोबारी जगदीश धस्माना ने कहा कि फाटो पर्यटन जोन को ऑनलाइन किए जाने के संबंध में कल हमारी बातचीत डीएफओ प्रकाश आर्य से हुई थी. इसी बीच डीएफओ प्रकाश आर्य ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता के लिए बैठे हुए हैं, इसलिए जनता की सहूलियत के लिए कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. इस तरीके का अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

फाटो पर्यटन जोन को ऑनलाइन करने की मांग (video-ETV Bharat)

जिप्सी कारोबारी जगदीश धस्माना ने कहा कि फाटो पर्यटन जोन की ऑनलाइन बुकिंग ना होने से पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार मालधन क्षेत्र में जाकर पर्यटक वापस आते हैं, क्योंकि वहां नंबर नहीं आ पाता. उन्होंने कहा कि जब से यह पर्यटन जोन खुला है, तब से ही उक्त जोन को ऑनलाइन किए जाने की मांग हमारे द्वारा की जा रही है. वहीं, अगर फाटो पर्यटन जोन को जल्द ही ऑनलाइन नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन करते हुए फाटो पर्यटन जोन का बहिष्कार किया जाएगा.

तराई पश्चिम के डीएफओ प्रकाश आर्य ने कहा कि फाटो पर्यटन जोन को ऑनलाइन किए जाने की प्रक्रिया गतिमान है, उनके द्वारा इस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में एक बैंक से वार्ता की गई है, जिससे बैंक ने दिवाली के बाद ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए खर्च होने वाले पैसे को फंड ट्रांसफर करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि दिवाली के बाद फाटो पर्यटन जोन में ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

बता दें कि फाटो पर्यटन जोन कॉर्बेट की तर्ज पर ही लोकप्रिय जोनों में शुमार है. फाटो पर्यटन जोन जंगल जैव विविधता और वन्यजीवों के दीदार के लिए जाना जाता है. यहां पर बाघ, गुलदार हाथी,भालू और हिरन वन्यजीवों के दीदार के लिए पर्यटक देश-विदेश से रामनगर पहुंचते हैं. इस जोन में 50 जिप्सियां सुबह की पाली में हैं और 50 जिप्सियां शाम की पाली में हैं, जो पर्यटकों को जंगल भ्रमण पर लेकर जाती हैं.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Oct 29, 2024, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details