मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीवाजी यूनिवर्सिटी पहुंचे जीतू पटवारी ने दिया अल्टीमेटम, कहा-एक महीने में जवाब नहीं तो खुद बैठूंगा हड़ताल पर - Gwalior Visit Jeetu Patwari - GWALIOR VISIT JEETU PATWARI

जीवाजी विश्वविद्यालय में फर्जी बीएड कॉलेजों की संबद्धता और भ्रष्टाचार को लेकर पिछले 4 दिनों से चल रही छात्रों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की हड़ताल खत्म हो गई. यहां पहुंचे जीतू पटवारी ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि एक महीने में जवाब नहीं मिला तो वे खुद छात्रों के साथ हड़ताल पर बैठेंगे.

JIWAJI UNIVERSITY GWALIOR VISIT JEETU PATWARI
जीतू पटवारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को दी चेतावनी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 10:14 PM IST

ग्वालियर।जीवाजी विश्वविद्यालय में फर्जी बीएड कॉलेजों की संबद्धता और भ्रष्टाचार को लेकर एनएसयूआई के छात्र पिछले 4 दिन से भूख हड़ताल कर रहे थे. इस दौरान कुछ छात्रों की तबीयत भी बिगड़ी, यह सुनकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी खुद विश्वविद्यालय पहुंचे और हड़ताल पर बैठे छात्रों से बात की. जीतू पटवारी ने लगभग आधा घंटे तक हड़ताल पर बैठे छात्रों से जीवाजी विश्वविद्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार और अवैध कॉलेज के मुद्दे को समझा और उनकी हड़ताल खत्म करवाकर विश्वविद्यालय प्रबंधन को एक माह का अल्टीमेटम दिया है.

जीवाजी यूनिवर्सिटी पहुंचे जीतू पटवारी ने छात्रों की खत्म करवाई हड़ताल (ETV Bharat)

जीतू पटवारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को दी चेतावनी

छात्रों से बात करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है कि "एक महीने के भीतर फर्जी बीएड कॉलेजों पर कोई एक्शन नहीं हुआ और छात्रों की मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वह खुद अगले महीने विश्वविद्यालय में आकर हड़ताल पर बैठेंगे." एनएसयूआई के छात्रों ने अपने प्रदेश अध्यक्ष को 80 से ज्यादा अवैध बीएड कॉलेज की जानकारी दी और कहा कि कई स्थान पर जीवाजी विश्वविद्यालय के अंतर्गत एक ही कैंपस में 4 बीएड कॉलेज चल रहे हैं. जहां भवन नहीं है वहां भी बीएड कॉलेज दस्तावेजों में बताए जा रहे हैं. यहां छात्रों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

कुलसचिव नहीं दे पाए कोई जवाब

जीतू पटवारी के पहुंचने के बावजूद विश्वविद्यालय के कुलपति और कुल सचिव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से बात करने तक नहीं आए. काफी देर बाद जब कुल सचिव पहुंचे तो वे छात्रों के आरोपों का ठीक से जवाब भी नहीं दे पाए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन से बात कर छात्रों की मांगों को सामने रखा और हड़ताल खत्म करे यह चेतावनी दी है कि एक महीने के भीतर अवैध बीएड कॉलेज और छात्रों की मांगों पर कोई एक्शन नहीं हुआ तो वह खुद ग्वालियर के विश्वविद्यालय में धरने पर बैठेंगे. इसके बाद जीतू पटवारी ने छात्रों की हड़ताल खत्म करवाई.

ये भी पढ़ें:

क्यों नहीं रुक रहा जीवाजी यूनिवर्सिटी में बवाल, भूख हड़ताल पर बैठे NSUI कार्यकर्ताओं की तबीयत बिगड़ी

ग्वालियर जीवाजी यूनिवर्सिटी में NSUI का अनूठा प्रदर्शन, क्या है खाली थैलों और ठेलों का राज

विधायक समेत कई कांग्रेस नेता रहे साथ

इस दौरान जीतू पटवारी के साथ कांग्रेस विधायक सुरेश राजे, साहब सिंह, पूर्व विधायक प्रवीण पाठक और संगठन के कई पदाधिकारी भी साथ रहे. बता दें कि जीतू पटवारी शुक्रवार को लहार में होने वाले पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के आंदोलन में शामिल होने से पहले ग्वालियर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details