ग्वालियर।जीवाजी विश्वविद्यालय में फर्जी बीएड कॉलेजों की संबद्धता और भ्रष्टाचार को लेकर एनएसयूआई के छात्र पिछले 4 दिन से भूख हड़ताल कर रहे थे. इस दौरान कुछ छात्रों की तबीयत भी बिगड़ी, यह सुनकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी खुद विश्वविद्यालय पहुंचे और हड़ताल पर बैठे छात्रों से बात की. जीतू पटवारी ने लगभग आधा घंटे तक हड़ताल पर बैठे छात्रों से जीवाजी विश्वविद्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार और अवैध कॉलेज के मुद्दे को समझा और उनकी हड़ताल खत्म करवाकर विश्वविद्यालय प्रबंधन को एक माह का अल्टीमेटम दिया है.
जीतू पटवारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को दी चेतावनी
छात्रों से बात करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है कि "एक महीने के भीतर फर्जी बीएड कॉलेजों पर कोई एक्शन नहीं हुआ और छात्रों की मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वह खुद अगले महीने विश्वविद्यालय में आकर हड़ताल पर बैठेंगे." एनएसयूआई के छात्रों ने अपने प्रदेश अध्यक्ष को 80 से ज्यादा अवैध बीएड कॉलेज की जानकारी दी और कहा कि कई स्थान पर जीवाजी विश्वविद्यालय के अंतर्गत एक ही कैंपस में 4 बीएड कॉलेज चल रहे हैं. जहां भवन नहीं है वहां भी बीएड कॉलेज दस्तावेजों में बताए जा रहे हैं. यहां छात्रों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
कुलसचिव नहीं दे पाए कोई जवाब
जीतू पटवारी के पहुंचने के बावजूद विश्वविद्यालय के कुलपति और कुल सचिव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से बात करने तक नहीं आए. काफी देर बाद जब कुल सचिव पहुंचे तो वे छात्रों के आरोपों का ठीक से जवाब भी नहीं दे पाए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन से बात कर छात्रों की मांगों को सामने रखा और हड़ताल खत्म करे यह चेतावनी दी है कि एक महीने के भीतर अवैध बीएड कॉलेज और छात्रों की मांगों पर कोई एक्शन नहीं हुआ तो वह खुद ग्वालियर के विश्वविद्यालय में धरने पर बैठेंगे. इसके बाद जीतू पटवारी ने छात्रों की हड़ताल खत्म करवाई.