मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन के किराए से सस्ता इंडिया Vs बांग्लादेश T20 क्रिकेट मैच टिकट, ऐसे करें बुक घर आएगा टिकट - Gwalior India Bangladesh T20 Match - GWALIOR INDIA BANGLADESH T20 MATCH

डेढ़ दशक बाद एक बार फिर ग्वालियर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है. इस बार 6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच ग्वालियर के नए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमी महज मामूली रकम खर्च कर नए स्टेडियम में इंडिया Vs बांग्लादेश का लाइव मुकाबला देख सकेंगे.

GWALIOR INDIA BANGLADESH T20 MATCH
ग्वालियर में 6 अक्टूबर को होगा भारत बांग्लादेश का मैच (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 4:00 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 6:44 PM IST

ग्वालियर:मध्य प्रदेश का ग्वालियर क्रिकेट प्रेमियों के लिए जन्नत रहा है. तमाम इंटरनेशनल मैच यहां के स्टेडियम में खेले जा चुके हैं. सचिन तेंदुलकर ने भी वन डे इंटरनेशनल में अपना दोहरा शतक ग्वालियर में ही लगाया था, लेकिन वो आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था, जो ग्वालियर की धरती पर खेला गया था. अब जब यहां नया क्रिकेट स्टेडियम माधवराव सिंधिया स्टेडियम शुरू हो गया है, तो बीसीसीआई ने भी 14 साल बाद ग्वालियर में 6 अक्टूबर को पहला अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच प्रस्तावित कर दिया है. इस खबर के आने के बाद से ही क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है.

6 अक्टूबर को होना है भारत Vs बांग्लादेश का मुकाबला

भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच को लेकर बड़ा अपडेट आ चुका है. इस मैच के लिए इसी हफ्ते से टिकट बुकिंग भी शुरू की जा रही है. जिसके लिए टिकट की कीमत भी तय कर दी गई है. वहीं दिव्यांगों और छात्रों के लिए भारत vs बांग्लादेश मैच के टिकट की बुकिंग 17 सितंबर से शुरू हो रही है.

इसी हफ्ते से शुरू होगी बुकिंग

ग्वालियर में होने वाले क्रिकेट मैच के लिए बुकिंग के पहले फेज में टिकट ऑनलाइन बुक किए जाएंगे. ये बुकिंग 17 सितंबर सुबह 11 बजे से शुरू होगी और 19 सितंबर सुबह 11 बजे तक जारी रहेगी. जिसके लिए insider.in पर जाकर टिकट बुक किया जा सकेगा. पेमेंट करने के बाद टिकट बताये गये पते पर कुरियर द्वारा भेजा जाएगा. हालांकि, एक छात्र द्वारा एक ही टिकट खरीदा जा सकेगा और इसके लिए उसे वर्तमान छात्र होने का प्रमाण साथ लाना होगा. ठीक यही व्यवस्था दिव्यांगजनों के लिए भी रहेगी. उन्हें भी insider.in की मोबाइल एप्लिकेशन पर दिव्यांगता का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा.

यहां पढ़ें...

महाआर्यमन सिंधिया का वादा अगली बार MPL होगा उम्मीद से बहुत ज्यादा, खुलेंगे क्रिकेट के क्लोज डोर्स

MPL में अगले साल नजर आएगी बुंदलेखंड टीम, महाआर्यमन सिंधिया का आकाश राजपूत से वादा

इतनी कीमत में मिल जाएगा टिकट, इनको फ्री एंट्री

अब बात आती है टिकट की कीमत की, तो आपको बता दें कि, एमपीसीए की ओर से उपलब्ध जानकारी के मुताबिक दिव्यांगों और छात्रों के लिए स्टेडियम की ईस्ट गैलरी के लिए टिकट 929 रुपए में उपलब्ध होगा. जबकि उत्तर पूर्व गैलरी में दिव्यांगों और विद्यार्थियों के लिए टिकट महज 300 रुपए में उपलब्ध होगा, जिसकी बुकिंग ऑनलाइन होगी. हालांकि, एमपीसीए ने व्हील चेयर पर आने वाले दिव्यांग के साथ आने वाले एक व्यक्ति के लिए एंट्री फ्री रखी है.

Last Updated : Sep 14, 2024, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details