ग्वालियर:मध्य प्रदेश का ग्वालियर क्रिकेट प्रेमियों के लिए जन्नत रहा है. तमाम इंटरनेशनल मैच यहां के स्टेडियम में खेले जा चुके हैं. सचिन तेंदुलकर ने भी वन डे इंटरनेशनल में अपना दोहरा शतक ग्वालियर में ही लगाया था, लेकिन वो आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था, जो ग्वालियर की धरती पर खेला गया था. अब जब यहां नया क्रिकेट स्टेडियम माधवराव सिंधिया स्टेडियम शुरू हो गया है, तो बीसीसीआई ने भी 14 साल बाद ग्वालियर में 6 अक्टूबर को पहला अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच प्रस्तावित कर दिया है. इस खबर के आने के बाद से ही क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है.
6 अक्टूबर को होना है भारत Vs बांग्लादेश का मुकाबला
भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच को लेकर बड़ा अपडेट आ चुका है. इस मैच के लिए इसी हफ्ते से टिकट बुकिंग भी शुरू की जा रही है. जिसके लिए टिकट की कीमत भी तय कर दी गई है. वहीं दिव्यांगों और छात्रों के लिए भारत vs बांग्लादेश मैच के टिकट की बुकिंग 17 सितंबर से शुरू हो रही है.
इसी हफ्ते से शुरू होगी बुकिंग
ग्वालियर में होने वाले क्रिकेट मैच के लिए बुकिंग के पहले फेज में टिकट ऑनलाइन बुक किए जाएंगे. ये बुकिंग 17 सितंबर सुबह 11 बजे से शुरू होगी और 19 सितंबर सुबह 11 बजे तक जारी रहेगी. जिसके लिए insider.in पर जाकर टिकट बुक किया जा सकेगा. पेमेंट करने के बाद टिकट बताये गये पते पर कुरियर द्वारा भेजा जाएगा. हालांकि, एक छात्र द्वारा एक ही टिकट खरीदा जा सकेगा और इसके लिए उसे वर्तमान छात्र होने का प्रमाण साथ लाना होगा. ठीक यही व्यवस्था दिव्यांगजनों के लिए भी रहेगी. उन्हें भी insider.in की मोबाइल एप्लिकेशन पर दिव्यांगता का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा.