गुरुग्रामः हरियाणा में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस ने 3 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ फॉरेन एक्ट के संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार तीनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर और जानकारी जुटा रही है.
मानेसर थाना में प्राथमिकी दर्जःगुरुग्राम पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. इनमें 2 युवतियों और एक युवक शामिल है. 3 विदेशियों को आईएमटी चौक, मानेसर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान फातिमा उर्फ लोमिया (उम्र-21 वर्ष), खादीजा उर्फ तनीषा (उम्र-25 वर्ष) और मोहम्मद हबीब (उम्र-19 वर्ष) के रूप में हुई है. सभी निवासी बांग्लादेश के नागरिक हैं. अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में आरोपियों के विरुद्ध थाना मानेसर, गुरुग्राम में फॉरेन एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.