उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

VIDEO; सिर पर सेहरा, गले में नोटों की माला, हाथ में जूता और बिना पैंट के दुल्हन लेने चला दूल्हा - Flood In Hardoi

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 3:31 PM IST

Updated : Jul 12, 2024, 7:19 PM IST

यूपी के हरदोई में अनोखी बारात देखने को मिली है. इस बारात की खासियत यह थी कि दूल्हे से लेकर बाराती तक कोई भी पूरे कपड़े में नहीं था. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

बाढ़ के बीच शादी.
बाढ़ के बीच शादी. (Etv Bharat)

गोंडा में नाव से बारात लेकर ससुराल पहुंचा दूल्हा. (Video Credit; Etv Bharat)

हरदोईःये प्यार नहीं आसान एक आग का दरिया है और डूब के जाना है. इस कहावत को चरितार्थ कर रही है हरदोई से निकली एक अनोखी बारात. दुल्हन लेने जा रहे दूल्हे के सिर पर सेहरा, गले में नोटों की माला तो थी लेकिन पैंट और जूते हाथ में थे. क्योंकि बाढ़ के पानी को पार करके ससुराल जाना था. दूल्हे के साथ बाराती भी आधे ही कपड़े में ही घुटने तक पानी से निकलकर नाव पर पहुंचे फिर डर के साए में दुल्हन के घर रवाना हुए.

जानकारी के मुताबिक, पाली क्षेत्र के कहारकोला गांव निवासी राहुल की 11 जुलाई की शादी थी और बारात शाहाबाद के कालागाड़ा गांव जानी थी. लेकिन पाली क्षेत्र से निकली गर्रा नदी में बाढ़ के कारण गांव टापू में तब्दील हो चुका है. अब ऐसे में नाव के सहारे बारात ले जाने का विकल्प बचा था. फिर क्या था बाराती और दूल्हे हाथों में जूते और सामान लेकर शादी करने निकल पड़े.

दूल्हे राहुल ने बताया कि कहारकोला गांव में सिर्फ एक नाव संचालित है. इसी नाव के जरिये उन्होंने आधा रास्ता तय किया. इसके बाद लगभग एक किलोमीटर तक संपर्क मार्ग से मुख्य मार्ग तक का सफर उन्हें पैदल ही तय करना पड़ा, क्योंकि नाव वहां तक नहीं जाती. रास्ते में घुटने तक पानी भरा था, जिसमें चलकर ससुराल जा रहे हैं. राहुल व उसके परिजनों ने बताया कि ये समस्या सिर्फ उनकी ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्रवासियों की है.

वहीं, इस खतरे भरे सफर में कुछ बाराती जहरीले जीव जन्तु जैसे सांप इत्यादि की चपेट में आ गए. बारातियों ने बताया कि उनके एक साथी को सांप ने काट लिया है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज भर्ती कराया गया है. दूल्हे राहुल के पिता बृजेश ने बताया कि अभी कुछ दिनों तक दुल्हन अपने पति के साथ अपने चाचा के घर शाहबाद में ही रहेगी. क्योंकि इस खतरों भरे रास्ते से घर लाना उचित नहीं है. इस लिए बारात लेकर वे अपने घर नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि जब तक जलस्तर कम नहीं होगा, वे अपनी बहू को इस खतरनाक रास्ते से लेकर नहीं गुजरेंगे.

बाढ़ में भी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, नाव से ससुराल पहुंची बारात

गोंडा: जिले में घाघरा नदी ने रौद्र रूप धारण कर रखा है. जिसकी वजह से तरबगंज और कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के 18 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में है. हजारों की आबादी बाढ़ से प्रभावित हैं. ऐसे में एक दूल्हे को अपनी दुल्हन को लेने नाव से जाना पड़ा है. सिर पर शानदार पगड़ी और हाथ में तलवार लिए दूल्हा नाव में सवार होकर जानवासे में पहुंचा. तरबगंज तहसील क्षेत्र के ब्यौंदा माझा गांव निवासी युवक की शादी की तारीख पहले तय हो चुकी थी. लेकिन जुलाई के पहले हफ्ते में हुई जोरदार बारिश और बैराजों से पानी छोड़े जाने के चलते घाघरा का जलस्तर बढ़ गया और तमाम संपर्क मार्ग कट गए. संपर्क मार्गों के कट जाने की वजह से सड़क मार्ग से वाहन से जाना मुश्किल हो गया. लेकिन दूल्हे ने हौसला नहीं छोड़ा और तय तारीख यानी 11 जुलाई को नाव से दुल्हन लेने पहुंच गया. दूल्हे के नाव से पहुंचा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग रील बनाकर दूल्हे के हौसले की दाद दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-बिना पैंट के दूल्हा बारात लेकर निकला ससुराल, दुल्हन की चाहत में 5 किलोमीटर पैदल भी चला

इसे भी पढ़ें-बाढ़ में विवाह; दुल्हनिया को नाव पर बैठाकर लाया दूल्हा, पानी के बीच घाट पर हुआ स्वागत

Last Updated : Jul 12, 2024, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details