मंडी:लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सबसे हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट पर भाजपा ने बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने 'किंग' विक्रमादित्य सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में कंगना और विक्रमादित्य के बीच जुबानी जंग जारी है. वहीं, कंगना के समर्थन में अब भाजपा विधायक हंसराज, विनोद कुमार और पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने मोर्चा खोल दिया है.
पूर्व मंत्री और मंडी संसदीय सीट प्रभारी भाजपा गोविंद ठाकुर ने कहा, "विक्रमादित्य कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के इतिहास की ट्यूशन लेने की बात कह रहे हैं, लेकिन उन्हें खुद ही ट्यूशन लेने की जरूरत है. विक्रमादित्य और प्रतिभा सिंह ने हिमाचल प्रदेश के 6 बागी विधायकों को कांग्रेस से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया".
मंडी के नाचन विधानसभा क्षेत्र के महादेव में भाजपा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री एवं भाजपा मंडी संसदीय क्षेत्र प्रभारी गोविंद ठाकुर शामिल हुए. उनके साथ चुराह विधायक हंसराज और नाचन विधायक विनोद कुमार भी उपस्थित रहे. इस मौके पर गोविंद ठाकुर ने विक्रमादित्य और प्रतिभा सिंह पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा विक्रमादित्य सिंह ने रोहड़ू क्षेत्र की एक भाजपा नेत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी और आज विक्रमादित्य मर्यादा की बात कर रहे हैं.