जयपुर: राजस्थान में कम और जीरो नामांकन वाले स्कूल बंद (मर्ज) करने के भजनलाल सरकार के फैसले पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा, शिक्षा प्रणाली में सुधार, नवाचार एवं विस्तार करने की जगह भाजपा सरकार हमेशा स्कूलें बंद करने का काम करती है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में एक भी बालिका विद्यालय को बंद नहीं किया जबकि भाजपा सरकार एक साल में 450 स्कूलों को बंद कर चुकी है. महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के नाम पर बालिका विद्यालयों को बंद करने का आरोप लगाने वाली भाजपा सरकार खुद बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयों पर ताला लगा रही है. उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने कम और जीरो नामांकन वाले 259 स्कूलों को आज मर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं.
स्कूल बंद करना भाजपा की रही है नीति: डोटासरा ने कहा, सरकारी स्कूलों को बंद करना भाजपा की हमेशा से नीति रही है. पूर्व में भी वसुंधरा राजे सरकार ने समन्वय के नाम पर 22,204 स्कूलों को बंद किया था. जबकि हमारी सरकार ने इन बंद स्कूलों को दुबारा खोला एवं 1500 से अधिक को हिंदी माध्यम में और 367 स्कूलों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में दुबारा संचालित किया.