उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में पहली बार आयोजित हुआ लड़कियों का फुटबॉल टूर्नामेंट, अंडर 18 में दिखा रही हैं सॉकर का कमाल - Girls football tournament

Girls football competition begins in Mussoorie मसूरी में पहली बार बालिकाओं के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ है. तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर लड़कियों में जोश देखा जा रहा है. फुटबॉल और एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता की लोगों ने सराहना की है.

Girls football competition
लड़कियों की फुटबॉल प्रतियोगिता (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 20, 2024, 10:00 AM IST

Updated : Jul 20, 2024, 10:55 AM IST

लड़कियों का फुटबॉल टूर्नामेंट (Video- ETV Bharat)

मसूरी: फुटबॉल, एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र मसूरी के तत्वाधान में सर्वे मैदान में तीन दिवसीय रामनाथ सिंह मान स्मृति प्रथम अंडर एज बालक बालिका आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल और पूर्व आईजी मनोरंजन त्रिपाठी ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

मसूरी के खेल इतिहास में पहली बार बालिकाओं के लिये फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है. इसमें मसूरी और आसपास के क्षेत्र की तीन टीमों ने प्रतिभाग किया है. फुटबॉल, एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के कोच प्रिंस ने कहा कि उनके द्वारा 2023 में केंद्र की नींव रखी गई थी. इसके तहत वह बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हैं. फुटबॉल के बारे में जानकारी देते रहे हैं. उन्होने बताया कि यह फुटबॉल प्रतियोगिता वह अपने दादा की याद में करा रहे हैं, जो अपने समय में खेल प्रेमी थे. प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश्य मसूरी और आसपास के अंडर 18 के खिलाड़ियों को खेल के लिये बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है. खेलों से बच्चों के मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास होता है.

प्रिंस ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर 12, 14 और 18 की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. मसूरी के इतिहास में पहली बार बालिकाओं की तीन टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. ये बालिकाएं आगे जाकर मसूरी और देश का नाम रोशन करेंगी. इस मौके पर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष महेश चंद ने कहा कि प्रिंस पंवार द्वारा खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म देने के लिये प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें मसूरी के इतिहास में पहली बार बालिकाओं के लिये प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

महेश चंद ने कहा कि मसूरी में सर्वे मैदान के अलावा कोई भी मैदान नहीं है. इस कारण खिलाड़ियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वह कई सालों से भिलाड़ू स्टेडियम के निर्माण की बात सुन रहे हैं. मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी भिलाड़ू स्टेडियम के निर्माण की बात कही थी. लेकिन अभी तक स्टेडियम नहीं बन सका है.
ये भी पढ़ें: मसूरी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की अंतर अकादमी प्रतियोगिता शुरू, बेस्ट मैराथन टीम का होगा चुनाव

Last Updated : Jul 20, 2024, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details