रुड़की: हरिद्वार जिले के भगवानपुर में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. दरअसल एक युवती ने शादी का झांसा देकर एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि इस षड़यंत्र में युवक के परिजन भी शामिल थे, पीड़िता ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर युवक समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
युवती ने युवक पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, पांच लोगों पर केस दर्ज, पढ़ें पूरी खबर - Rape case in Roorkee - RAPE CASE IN ROORKEE
Roorkee Rape Case रुड़की में एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने युवक समेत षड़यंत्र में शामिल पांच लोगों को केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 21, 2024, 11:47 AM IST
युवक के परिवार पर लगाया षडयंत्र में शामिल होने का आरोप:जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने भगवानपुर थाना पुलिस को तहरीर दी है, पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि कुछ माह पूर्व उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी. जिसके बाद उनकी मुलाकात प्यार में बदल गई थी. इसी बीच युवक ने उससे शादी करने का वादा भी किया था. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं पीड़िता का आरोप है कि इस षड़यंत्र में युवक के परिवार वाले भी शामिल थे.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज:वहीं पीड़िता ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर युवक समेत पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले में छानबीन शुरू कर दी है. भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में जल्द ही युवती के बयान भी दर्ज किए जाएंगे.
पढ़ें-देहरादून के बाद बागेश्वर में नाबालिग लड़की से किया गया रेप, ताऊ पर लगा आरोप