उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवती ने नाम बदलकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का लगाया आरोप, युवक के खिलाफ केस दर्ज - RAPE CASE IN HALDWANI

युवती की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. युवती ने युवक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है.

Haldwani Rape Case
युवती ने युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 19, 2025, 6:46 AM IST

हल्द्वानी: सोशल मीडिया पर दोस्ती और उसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है. बताया जा रहा की आरोपी युवक दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता है. युवती का आरोप है कि युवक विशेष समुदाय का है और नाम बदलकर उसके साथ दोस्ती की. आरोपी ने अपने सोशल मीडिया आईडी पर नाम बदला हुआ था.

पुलिस के मुताबिक शहर निवासी युवती ने तहरीर देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर मेरठ के रहने वाले युवक से उसकी दोस्ती हो गई और दोनों में बातचीत होने लगी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.आरोपी युवक दिल्ली में निजी कंपनी में जॉब करता है. पीड़िता ने तहरीर में बताया गया कि आरोपी युवक कुछ दिन पहले युवती से मिलने हल्द्वानी आया था. जहां युवक युवती को शहर में घूमने ले गया. युवती का आरोप है कि यहां उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ होटल में शारीरिक संबंध बनाए. युवती का आरोप है कि युवक लंबे समय से शादी करने का झांसा दे रहा था.

यही नहीं शादी के नाम पर काफी दिनों से उसका शारीरिक शोषण भी कर रहा था. युवती ने जब आरोपी युवक से शादी के लिए कहा तो उसने साफ इनकार कर दिया. आरोपी अब अब पीड़िता को धमका भी रहा है. युवती का आरोप है कि युवक विशेष समुदाय का है और नाम बदलकर उसके साथ दोस्ती की. युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पूरे मामले में कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.

पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details