पानीपत: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को पानीपत के औद्योगिक संस्थानों का दौरा कर उद्योगपतियों के साथ बैठक की. इसके बाद मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में दोनों जगह एनडीए की सरकार बनने का दावा किया.
मशहूर उद्योगों का किया अवलोकन : केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह सोमवार को पानीपत दौरे पर पहुंचे. इस दौरान मंत्री गिरिराज सिंह ने पानीपत के मशहूर उद्योगों का अवलोकन भी किया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पानीपत के जाने-माने उद्योगपतियों के साथ मीटिंग की.
6 करोड़ का लक्ष्य : मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इस सेक्टर में 4.6 करोड़ लोग काम कर रहे हैं. हमारा मकसद है कि सेक्टर में 6 करोड़ लोग अपनी भागीदारी दें. ये लक्ष्य हम 2030 तक हासिल करेंगे. गिरिराज सिंह ने कहा कि आज यह सेक्टर 176 बिलियन डॉलर का है, लेकिन हमारा लक्ष्य 350 बिलियन डॉलर तक इसे ले जाने का है.