उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर, वार्निंग लेवल के हुआ पार, 24 घंटे हो रही निगरानी - GANGA WATER LEVEL INCREASE

Ganga River Water Level Increase In Haridwar पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश से गंगा नदी में पानी बढ़ रहा है. आलम ये है कि चेतावनी के निशान से ऊपर गंगा का जलस्तर पहुंच गया है. ऐसे में विभागीय कर्मचारी 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं, ताकि कोई अनहोनी ना हो. पढ़ें पूरी खबर..

Ganga River Water Level Increase In Haridwar
चेतावनी के निशान से ऊपर गंगा का जलस्तर पहुंचा (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 23, 2024, 10:36 PM IST

लक्सर: पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण गंगा का जलस्तर चेतावनी के निशान से ऊपर पहुंच गया है. सिंचाई विभाग और तहसील प्रशासन सतर्क हो गया है, जिसके तहत गंगा और सोलानी नदी के तटबंध की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

सिंचाई विभाग की ईई मंजू धने ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बीती रात से लगातार बढ़ रहा है. साथ ही सोलानी नदी में भी पानी का बहाव पहले से तेज हुआ है, जिससे गंगा और सोलानी के तटबंध की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है. तटबंध के आपदा संभावित क्षेत्रों में विभागीय कर्मचारी 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तटबंध को कहीं भी खतरा होने पर तत्काल मरम्मत के लिए दो टीम 24 घंटे एक्टिव रखी गई हैं. इसके अलावा तहसील प्रशासन ने भी राहत एवं बचाव कार्य के लिए कमर कस ली है.

लक्सर उपजिला आधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि गंगा नदी में सोनाली नदी के आसपास बसे सभी गांवों को अलर्ट कर दिया गया है. हल्का लेखपाल हर जगह की सूचना ले रहे हैं. गंगा के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी पर भी निगाह है. उन्होंने बताया कि अभी खतरे जैसी कोई बात नहीं है फिर भी विभाग हर खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details