उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपराधी की पैरवी करने के लिए IPS को फोन पर धमकाया, FIR दर्ज होते ही नेता हुआ फरार - Gajendra Singh Rajawat

कानपुर में IPS को फोन पर धमकाने का मामला सामने आया है. क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय मंत्री ने डीसीपी दक्षिण से धमकी भरे लहजे में बात की. इस मामले में पुलिस ने आरोपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat अभियुक्त अभय भदौरिया डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार को धमकी गजेंद्र सिंह राजावत ने फोन किया Gajendra Singh Rajawat Kanpur South DCP Ravindra Kumar

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 4:34 PM IST

जानकारी देते डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार

कानपुर:कानपुर साउथ के बर्रा थाने के अलावा अन्य थानों में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अजय ठाकुर के साथी अभय भदौरिया पर 27 मुकदमे दर्ज हैं. फोन पर अपराधी अभय भदौरिया की पैरवी के लिए डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार को धमकी भरा फोन आया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

गुरुवार (15 फरवरी 2024) को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो सामने आया. इसमें डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार से खुद को क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय मंत्री बताने वाले गजेंद्र सिंह राजावत के बीच हुई बातचीत थी. गजेंद्र सिंह अभय भदौरिया की पैरवी कर रहे थे. इस मामले में हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर और अमन वर्मा के बीच विवाद हुआ था.

इस मामले में नामजद अभियुक्त अभय भदौरिया की पैरवी के लिए क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह राजावत ने डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार को फोन किया था. इस बातचीत के दौरान गजेंद्र सिंह बर्रा ने पुलिस के खिलाफ मुकदमा लिखने की बात कही थी. उनका कहना था कि अभय भदौरिया के परिजनों को परेशान किया जा रहा है. लगभग 50 पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे और उसके घर वालों से गाली गलौच और बदसलूकी की. गजेंद्र ने पूछा कि क्या आप मुकदमा दर्ज करेंगे.

इस पर डीसीपी साउथ ने सबूत पेश करने की बात कही. वहीं दूसरी तरफ से सबूत देने की भी बात की गई. इसके साथ ही बातचीत के दौरान कई अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया. शुक्रवार (16 फरवरी) को डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि पुराने मामले में अजय ठाकुर और अभय भदोरिया नामजद आरोपी हैं. इनके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था. इसमें गुरुवार को अभय भदौरिया की पैरवी के लिए एक कॉल आया था. इसमें अपशब्दों का प्रयोग किया गया था. बर्रा थाने मे गजेंद्र सिंह राजावत के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए भी टीम लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें- STF ने की बड़ी साजिश नाकाम; मुजफ्फरनगर से 4 टाइमर बम के साथ युवक गिरफ्तार, महिला ने बनवाए थे बम

ABOUT THE AUTHOR

...view details