नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के लिए मंगलवार से ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ शुरू हो रही है. इसके चलते सेंट्रल दिल्ली के कई रास्तों पर ट्रैफिक पर खासा असर पड़ने की संभावना है. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से घर से निकलने के पहले इसे देखना का आग्रह किया
वहीं, परेड रूट पर पड़ने वाले मेट्रो स्टेशनों के भी कुछ गेट्स बंद रहेंगे. ऐसे में मेट्रो से आने जाने वाले लोगों को दिक्कत हो सकती है. साउथ से नॉर्थ और ईस्ट से वेस्ट दिल्ली आने जाने वाले लोगों को दूसरे रास्तों से घूम कर जाना पड़ेगा. इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन बस अड्डे या दूसरे जरूरी कामों से जा रहे लोगों को एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलने और मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें :एयर इंडिया क्रू मेंबर की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फुल ड्रेस रिहर्सल मंगलवार 23 जनवरी की सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी. परेड विजय चौक से लाल किले तक जाएगी, सभी ग्रुप और गाड़ियां इसमें शामिल होंगी. विजय चौक से इंडिया गेट के बीच कर्तव्य पथ पर ट्रैफिक की आवाजाही सुबह से बंद कर दी गई है. वहीं रफी मार्ग जनपद और मानसिंह रोड से क्रॉसिंग ट्रैफिक भी 11:00 बजे से बंद कर दिया गया.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि सुबह से दोपहर 1:00 बजे के बीच परेड रूट के आसपास से ना गुजरने और सी हेक्सागन इंडिया गेट पर सुबह से ही परेड खत्म होने तक ट्रैफिक बंद रहेगा. इसके साथ ही जो रूट खुले रहेंगे उनको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है की रिंग रोड आश्रम चौक से सराय काले खां , आईपी फ्लाईओवर राजघाट से आईएसबीटी होते हुए नॉर्थ और सेंट्रल दिल्ली की तरफ आने जाने वाले रूट खुले रहेंगे. सफदरजंग मदरसे से अरविंदो मार्ग, वंदे मातरम, शंकर रोड, एम्स रिंग रोड, धौला कुआं, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पांचूकिया रोड होते हुए सीपी आने जाने के रास्ते भी खुले रहेंगे. डीएनडी, अक्षरधाम, गीता कॉलोनी, पुस्ता रोड राजाराम कोली मार्ग से राजघाट या आईएसबी होते हुए आप आगे तक जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :एडिशनल सीपी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा