मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ के पूर्व स्वतंत्रता सेनानी रहे स्वर्गीय मौजीलाल जैन के परिवार वालों ने आमरण अनशन की धमकी जिला प्रशासन को दी है. परिवार वालों का आरोप है कि उनको शासन की की ओर से सम्मान के रुप में जमीन का टुकड़ा दिया गया था. सालों बीत जाने के बाद भी जमीन के उस टुकड़े का मालिकाना हक उनको नहीं मिल पाया है. जमीन को पाने के लिए पूरा परिवार सालों से दर दर की ठोकरें खा रहा है. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौजीलाल जैन की बहू दया जैन ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार ने दी आमरण अनशन की चेतावनी, क्यों नाराज हैं मौजीलाल जैन के घरवाले - Freedom fighter family warned
पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार वालों ने जिला प्रशासन को चेतावनी जारी की है. परिवार वालों का कहना है कि अगर उनको न्याय नहीं मिलता है तो वो आमरण अनशन पर बैठेंगे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 29, 2024, 9:31 PM IST
आमरण अनशन की चेतावनी दी: पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उनको भूमि पर मालिकाना हक दिलाया जाए. अपने ज्ञापन में परिवार वालों ने कहा है कि ''उनको साल 1974-75 में ग्राम पंचायत लाई में 2.023 हेक्टेयर भूमि दी गई थी जिस पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया है. अब मेरे बच्चे बड़े हो गए हैं हमे उनके भविष्य और पूंजी को सुरक्षित रखना है. जब हम अपनी जमीन पर जाते हैं तो दबंग हमें जान से मारने की धमकी देते हैं.''
न्याय के लिए भटक रहा पूर्व स्वतंत्रता सेनानी का परिवार: पीड़ित परिवार का कहना है कि उनका एक बेटा मानसिक रुप से बीमार है. इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. घर परिवार चलाने में भी दिक्कत आती है. परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनको जो जमीन दी गई है उसे वापस दिलाया जाए. परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर जमीन वापस नहीं मिली तो 14 अगस्त से धरने पर बैठ जाएंगे. उनका धरना आमरण अनशन वाला होगा.