शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानीशिमला में गोल्ड लोन लेने के नाम पर दो प्रमुख बैंक से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. दोनों मामले में 59 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी हुई है. पुलिस ने दोनों मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार शिमला में गोल्ड लोन के नाम पर दो प्रमुख बैंकों के साथ बड़ी धोखाधड़ी के 2 अलग-अलग मामले सामने आए हैं. यूको बैंक और ICICI बैंक में कुल 59 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी हुई है. जिसमें 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
यूको बैंक के मैनेजर गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी. शिकायत में गुरप्रीत ने बताया, "पांच लोगों ने मिलकर बैंक से 55 लाख 45 हजार 500 रुपये का गोल्ड लोन लिया. अब बार बार नोटिस देने के बाद भी ये लोग लोन का भुगतान नहीं कर रहे हैं". मामले में आरोपी वासुदेव पाठक, बसंत लाल, विकास कुमार, अंकिता और चंद्र दास के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.