उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारिश में गिरा मकान, मलबे में दबने से एक परिवार के चार सदस्य घायल - HOUSE COLLAPSE IN AGRA

मलबे में दबे घायलों को बाहर निकाला गया, सभी की हालत खतरे से बाहर.

आगरा में मकान गिरा
आगरा में मकान गिरा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 2:07 PM IST

आगरा:जिले के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में स्थित आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर चार में बुधवार देर रात बारिश में एक मकान की छत गिर गई. मकान की छत गिरने से कमरे में सो रहे एक ही परिवार के चार सदस्य दब गए. जिससे चीख पुकार मच गई. ये सुनकर पड़ोसी जाग गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मलबे में दबे परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला और एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां पर सभी का उपचार चल रहा है. सभी की हालत खतरे से बाहर है.

जानकारी के अनुसार, हादसा आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर चार में हुआ. यहां पर बुधवार देर शाम से शुरू बारिश में देर रात करीब 3:30 बजे मकान की छत गिर गई. जिससे चीखपुकार मच गई. शोर शराबा और मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जगदीशपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंदवीर सिंह ने बताया कि मकान गिरने की सूचना पर पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.


रेस्क्यू यूनिट ने यूं सुरक्षित बाहर निकाला:मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर रेस्क्यू यूनिट पहुंची. रेस्क्यू यूनिट ने उपकरणों की मदद से काम शुरू किया. टीम ने कमरे की छत गिरे लेंटर के मलबे में अनीता पत्नी टीटू, उसकी बेटी मुस्कान और बेटी अराध्या के दबे होने की सूचना मिली.

रेस्क्यू यूनिट ने छत के लेंटर के मलबे को ड्रिल मशीन, हथौड़ा एवं क्रोवार से काटा और उसमें दबी अनीता, मुस्कान और आराध्या को बाहर निकाला. मकान की छत गिरने से मलबे की चपेट में आकर चोटिल हुए टीटू, अनीता, मुस्कान और आराध्या को तत्काल ऐम्बुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. सभी की हालत खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details