नई दिल्ली: दिल्ली में यमुना नदी को प्रदूषित करने वाली चार डाइंग (रंगाई) यूनिट के खिलाफ दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने सीलिंग की कार्रवाई की है. ये यूनिट्स मटियाला विधानसभा इलाके में चल रही थीं. इनकी शिकायत उपराज्यापाल (LG) वीके सक्सेना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर की गई थी. शिकायत का संज्ञान लेते हुए एलजी के निर्देश पर डीपीसीसी ने इन चारों अवैध रंगाई इकाइयों को सील कर दिया.
29 अगस्त, 2024 को शिकायतकर्ता ने अपने 'एक्स' हैंडल से शिकायत की कि मटियाला विधानसभा क्षेत्र के गालिबपुर गांव में 4 अवैध रंगाई इकाइयों का संचालन किया जा रहा है. शिकायत में दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय व सौरभ भारद्वाज, दिल्ली की मेयर के अलावा उपराज्यपाल और राज निवास और अन्य अधिकारी को भी टैग किया था.
ये भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस को भेजिए नियम तोड़ने वालों की फोटो, इनाम में मिलेंगे पूरे 50 हजार, पढ़िए क्या है ये नई पहल