नूंह:हरियाणा के नूंह में अलग-अलग इलाकों में सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. मरने वालों में एक हरियाणा पुलिस का थानेदार भी शामिल है. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की. चारों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दी है. गुरुवार देर रात सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान साजिद (18), अकिल (17) के रूप में हुई है. आमने-सामने बाइक टकराने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
दो हादसे 4 मौत: दूसरी सड़क दुर्घटना में शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस मरोड़ा पुल के पास हुई. इस हादसे में भी दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मेवात जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल के साई मीर बास गांव के रहने वाले उमर सेद जो हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे. उनकी ड्यूटी पलवल में थी. सुबह अपने घर से पलवल ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था. उसने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक आई20 कार में लिफ्ट ली थी. कार चालक हिमांशु राजस्थान से आ रहा था, जो नींद में था.