हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंजार में एक बार फिर आग का तांडव, चार गौशालाएं जलकर हुई राख - BANJAR COW SHELTERS FIRE

बंजार में एक बार फिर आग ने तांडव मचाया है. इस बार टील पंचायत में 4 गौशालाएं आग की चपेट में आई हैं.

गौशाला में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास करते ग्रामीण
गौशाला में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास करते ग्रामीण (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 1:40 PM IST

कुल्लू: जिला में आग लगने घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. कुछ दिन पहले कुल्लू में एक होटल जलकर पूरी तरह से राख हो गया था. वहीं, एक जनवरी को बंजार में 17 मकान भीषण आग की चपेट में आ गए थे. अब एक बार फिर बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत टील के बरनाल गांव में देर शाम एक भीषण अग्निकांड की घटना पेश आई है.

मिली जानकारी के अनुसार बंजार स्थित बरनाल गांव में कल देर शाम चार गौशालाएं भीषण आग की चपेट में आ गई. एक गौशाला से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते चार गौशालाओं को आग की चपेट में ले लिया. टील पंचायत के प्रधान हीरा सिंह दीपक ने बताया कि, 'चार गौशालाओं में आग लगने की घटना पेश आई थी. आग पर ग्रामीणों ने काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए थे. इसके साथ ही दमकल विभाग को भी सूचित किया गया था. भीषण आग पर ग्रामीणों ने कुछ हद तक काबू पा लिया था. कुछ समय बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग को पूरी तरह से बुझा दिया. आग की इस घटना में प्रभावित परिवारों को काफी नुकसान हुआ है. इस घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.'

तांदी में हुआ था भीषण अग्निकांड

एक जनवरी को दोपहर बाद जीभी के तांदी गांव में भीषण अग्निकांड हुआ था. इस घटना में 17 घर और छह गौशालाएं जलकर राख हो गई थी. इस अग्निकांड में 33 परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं. जिला प्रशासन ने आग लगने से 10 करोड़ रुपये का नुकसान आंका है. ऐसे में बेघर हुए ग्रामीण सर्द रातों में ठिठुरने के लिए मजबूर हैं. आग इतनी तेजी से फैली की ग्रामीण अपने तन के कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं बचा पाए. वहीं, पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां, बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी, मंत्री विक्रमादित्य सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित समाज सेवी संस्थाएं गांव का दौरा कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में 17 घर जलकर हुए राख, गौशाला में लगी आग ने लिया विकराल रूप, 10 करोड़ रुपये का नुकसान

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य सिंह ने बंजार अग्निकांड प्रभावितों से की मुलाकात, 17 परिवार हुए हैं बेघर

ये भी पढ़ें: अग्निकांड प्रभावित तांदी गांव पहुंचे जयराम ठाकुर, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, मदद का दिया आश्वासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details