छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व महिला सरपंच को नए सरपंच ने लगाया चूना, बिलासपुर हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत - Bilaspur High court

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पूर्व सरपंच के काम का शेष बकाया राशि नहीं देने और वर्तमान सरपंच के राशि आहरण करने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. याचिका में हाईकोर्ट ने एडिशनल कलेक्टर बिलासपुर को 120 दिन में जांच करने के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Bilaspur High court gave relief
नए सरपंच ने लगाया चूना (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 14, 2024, 3:27 PM IST

बिलासपुर :हाईकोर्ट ने पूर्व महिला सरपंच की याचिका पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर को निर्देश जारी किया है.इस मामले में पूर्व सरपंच के किए गए कामों का भुगतान नए सरपंच ने फर्जी तरीके से ले लिया.जिसकी शिकायत पूर्व महिला सरपंच ने की थी.याचिकाकर्ता बिलासपुर के ग्राम नेवसा की निवासी जानकी बाई है. जानकी बाई वर्ष 1999 से साल 2004 तक ग्राम पंचायत नेवसा विकासखंड बिल्हा जिला बिलासपुर की निर्वाचित महिला सरपंच थी.

नए सरपंच ने पुराने सरपंच को लगाया चूना :जानकी बाई के कार्यकाल के दौरान ग्राम नेवसा में जनहित के कार्य करवाएं गए थे. जिनमें से आंगनबाड़ी भवन ,स्कूल भवन और मध्याह्न भोजन की बकाया राशि कुल 80 हजार 573 रुपए उसे वापस भुगतान प्राप्त करना था. इनके बाद भरत लाल कश्यप गांव का सरपंच बना . उसने असंवैधानिक रूप से पूर्व सरपंच की बकाया राशि का आहरण कर लिया.

जांच के बाद कार्रवाई के दिए निर्देश :इसके खिलाफ याचिकाकर्ता महिला सरपंच जानकी बाई ने अधिकारियों को आवेदन दिया. नए सरपंच पर कार्यवाही करने की मांग भी की थी. अतिरिक्त कलेक्टर बिलासपुर ने 12 जून 2009 को अपील प्रकरण में आदेश पारित कर अनुभागीय अधिकारी बिलासपुर को गुण दोष के आधार पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया था.लेकिन आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.लेकिन अब बिलासपुर महिला सरपंच की याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मामले में बिलासपुर एडिशनल कलेक्टर को पूरे मामले की जांच कर चार महीने में मामले के निराकरण का निर्देश जारी किया है.

बर्खास्त IPS जीपी सिंह ज्वाइन कर सकते हैं ड्यूटी, जानिए किसने दी बड़ी राहत - IPS GP Singh
छत्तीसगढ़ के सस्पेंडेड आईपीएस जीपी सिंह पर बड़ी कार्रवाई, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति, भ्रष्टाचार और देशद्रोह का है आरोप
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को सशर्त जमानत मिली

ABOUT THE AUTHOR

...view details