राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भंवर जितेंद्र सिंह ने साधा भाजपा प्रत्याशी पर निशाना, बोले- भूपेंद्र यादव को दिल्ली से हारने के लिए अलवर भेज दिया - congress meeting in alwar - CONGRESS MEETING IN ALWAR

नामांकन दाखिले का काम पूरा होते ही अलवर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा- कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए.भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सीएम भजनलाल शर्मा की सभा हुई तो कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने मोर्चा संभाला. इस सभा में उन्होंने भाजपा के बाहरी प्रत्याशी होने का मामला उठाया.

Former Union Minister Bhanwar Jitendra Singh's meeting in Alwar
अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह की सभा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 6:58 PM IST

कांग्रेस नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने साधा भाजपा प्रत्याशी पर निशाना

अलवर.कांग्रेस प्रत्या​शी ललित यादव द्वारा नामांकन दाखिल करने के साथ ही पार्टी ने चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. स्वरूप विलास में कांग्रेस की सभा का आयोजन किया गया. सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस की बैठक में स्थानीय जनता और कार्यकर्ता थे. वह स्थानीय बैठक थी, जबकि भाजपा की मीटिंग बाहरी लोगों की थी. हरियाणा, पंजाब और भी पता नहीं कौन से प्रदेशों से इनके लोग आ रहे हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी टिकट महेंद्रगढ़ से मांग रहे थे, लेकिन उनको अलवर भेज दिया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भूपेंद्र यादव के साथ उनकी पार्टी के दिल्ली में बैठे नेताओं ने चोट की है. उन्हें हराने के लिए अलवर भेज दिया गया. अब अलवर की जनता बाहरी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी, क्योंकि हमने 10 साल से बाहरी प्रत्याशियों को देख लिया है. अबकी बार अलवर की जनता लोकल प्रत्याशी को चुनना चाहेगी.

पढ़ें:सीएम भजनलाल बोले, हार के अंतर को कम करने के लिए एक-दो सीट वाले दलों से गठबंधन कर रही कांग्रेस

उन्होंने कहा कि बाहरी सांसद होने पर जनता उसे अपने काम ही नहीं बता सकती. जनता को इनका फोन ही नहीं मिलेगा, ना किसी के पास उनके नंबर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि आज अलवर के युवाओं में खासा जोश है. यह लड़ाई अलवर के सम्मान की है. अलवर के मान की लड़ाई है. सभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व विधायक जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. सभा से पहले कांग्रेस के प्रत्याशी ललित यादव ने मिनी सचिवालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details