बिलासपुर: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बिलासपुर गोलीकांड को लेकर एक बार फिर से पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. बंबर ठाकुर ने कहा मेरा बेटा पुलिस कस्टडी में भी सुरक्षित नहीं होगा.
"मुझे और मेरे परिवार को मारने की पुलिस साजिश रच रही है. उन्होंने कहा बिलासपुर शहर के गोलीकांड में अगर मेरा बेटा लिप्त पाया जाता है तो उसको बचाने के लिए हमारे परिवार से कोई भी आगे नहीं आएगा. वहीं, अगर मेरा बेटा निर्दोष पाया जाता है तो उसको बचाने के लिए सबसे पहले बंबर ठाकुर आगे आएगा."
सोमवार को नगर के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता करते हुए पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उनके घर औहर में उनको बिना जानकारी दिए घुस गए थे. पुलिस कर्मचारियों ने उनके घर के दरवाजों और अलमीरा को भी तोड़ा. उन्होंने कहा पुलिस कर्मचारियों ने उनके घर से क्या लिया है क्या नहीं लिया यह जानकारी उन्हें नहीं है लेकिन उनके घर पर पड़े पुराने मोबाइल को पुलिस कर्मचारी यहां से ले गए हैं जिसका वह पूरी तरह से विरोध करते हैं.
बंबर ठाकुर ने कहा अगर पुलिस को उनके घर की चेकिंग करनी थी तो वह उनको बताते वह स्वयं उनके साथ चलकर अपने घर की चेकिंग करवाते लेकिन पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा किया गया यह बरताव बिल्कुल भी सहनीय नहीं है.