सरगुजा: छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने संगठन विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, "4 जिलों में जिलाध्यक्ष के पद खाली हैं. इसके अलावा कई अन्य पद खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए अनुमति मांगी गई है." पीसीसी अध्यक्ष बनने के सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि, "पार्टी जो जवाबदेही देगी, वो स्वीकार है, मुझे जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी मिलेगी, तो मैं निभाने के लिये तैयार हूं."
जिला अध्यक्षों को लेकर भी दिया बयान: बुधवार को सरगुजा कांग्रेस कार्यालय में छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा, "बैठक में ये बात आई थी कि करीब 4 ऐसे जिले हैं, जहां जिलाध्यक्ष के पद खाली हैं. कुछ ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाई है. प्रदेश में कुछ पद खाली हैं, जो लोग पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में चले गए. उन पदों को भरने की बात आई थी. प्रदेश अध्यक्ष ने अनुमति मांगी भी है. जैसे ही अनुमति मिलती है. उन पदों को भरा जायेगा."