नई दिल्ली:करीब दो साल से जेल में बंद आम आदमी पार्टी में मंत्री रह चुके सत्येंद्र जैन को शुक्रवार को जमानत मिल गई. जिसे आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है. बेल मिलने के बाद सत्येंद्र जैन ने कहा सत्यमेव जयते. देर रात तक सत्येंद्र जैन तिहाड़ से बाहर आए तो AAP के सभी बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और दिल्ली की सीएम आतिशी मौजूद रहे. जिसके बाद सत्येंद्र जैन ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को जोर से गले लगाया और उनके जेल से बाहर आने पर खुशी जाहिर की.
केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश
जैन ने आरोप लगाया कि उनकी गिरफ्तारी केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश का हिस्सा है, उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि सरकार आम आदमी के लिए काम करे, न कि कुछ चुनिंदा लोगों के लिए.
उन्होंने कहा, "मुझे अरविंद केजरीवाल के मोहल्ला क्लीनिक बनाने, दिल्ली में दुनिया में सबसे ज्यादा संख्या में अस्पताल के बिस्तर बनाने, यमुना की सफाई करने जैसे कामों से रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया था''.