हरियाणा

haryana

भूपेंद्र हुड्डा बोले- अपराधी 8 अक्टूबर से पहले हरियाणा छोड़ दे, प्रदेश का भय खत्म करेंगे - Haryana Assembly Election 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की रथ यात्रा गुरुवार को सफीदों व जींद पहुंची. यहां उन्होंने भाजपा पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि इनेलो, जजपा और हलोपा भाजपा की बी टीम है. साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधी 8 अक्टूबर से पहले हरियाणा छोड़ दे.

FORMER CM BHUPENDRA HOODA
FORMER CM BHUPENDRA HOODA (Etv Bharat)

जींद:पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की रथ यात्रा गुरुवार को सफीदों व जींद पहुंची. उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने दावा किया कि राज्य में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी और साथ ही उन्होंने अपराधियों को चेतावनी दी कि वे या तो अपराध छोड़ दें या 8 अक्टूबर से पहले राज्य छोड़कर चले जाएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का लक्ष्य हरियाणा को विकसित और सुरक्षित बनाना होगा. इस मौके पर उनके साथ सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रहम्चारी भी मौजूद रहें.

हुड्डा ने सफीदों में कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष गांगोली के समर्थन में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार का लक्ष्य हरियाणा को विकसित और सुरक्षित बनाना होगा. जब 2005 में कांग्रेस हरियाणा में सत्ता में लौटी तो उसने अपराध को खत्म कर दिया और 10 साल तक कानून-व्यवस्था कायम रही. इससे प्रदेश की तरक्की हुई और हरियाणा विकास के मामले में देश में नंबर वन राज्य बन गया.

इसे भी पढ़ें :"10 साल की यूपीए सरकार भूपेन्द्र हुड्डा की जेब में थी"

हरियाणा अपराध में नंबर वन बना :उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले 10 वर्षों में हरियाणा को अपराधियों का अड्डा बना दिया है. हरियाणा अपराध के मामले में देश में नंबर वन राज्य बन गया है. हर दिन व्यापारियों से फिरौती मांगी जाती है और अपराधी बेखौफ हो गए हैं. प्रदेश में हर दिन हत्या, बलात्कार, अपहरण की घटनाएं हो रही हैं. कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. उन्होने दावा किया कांग्रेस की सरकार बनने पर लोगों में जो भय का माहौल है, वह खत्म हो जाएगा. कानून का राज फिर से स्थापित होगा.

घोषणा पत्र के वायदें दोहराए : पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस दो लाख रिक्त पदों को भरेगी, पुरानी पेंशन योजना बहाल करेगी, बुजुर्गों को 6,000 रुपये प्रति माह पेंशन देगी, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और हर घर में 500 रुपये में गैस सिलेंडर देगी. इसके अलावा महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये, 25 लाख का मुफ्त इलाज, साथ ही 100 गज का प्लाट, साढ़े तीन लाख में दो कमरों का मकान देगी.

इनेलो, जजपा और हलोपा भाजपा की बी टीम : पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि इनेलो, जजपा और हलोपा तीनों ही भाजपा की बी टीम हैं. सिरसा में इनकी जुगलबंदी सार्वजनिक हो चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल कितनी भी साजिशें रच लें, प्रदेश की 36 बिरादरी कांग्रेस को बहुमत से सत्ता में लाने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि इस बार मुकाबला सीधा-सीधा कांग्रेस व बीजेपी के बीच है.

इसे भी पढ़ें :दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना, बोले- 'बीजेपी षड्यंत्रकारी सरकार, हर वर्ग को किया परेशान, बदलाव की लहर अब तेज' - Deepender Hooda on BJP

इस दौरान सुभाष गांगोली ने कहा कि उनका एक ही सपना है कि सफीदों में आईएमटी बना कर 50 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिले, ताकि यहां के युवाओं को रोजगार के लिए विदेशों की तरफ रूख न करना पड़े. सुभाष गांगोली ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में एमएसपी की गारंटी और तत्काल फसल मुआवजा कांग्रेस की गारंटी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details