देहरादून:उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान तीरथ सिंह रावत ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इसी कड़ी में उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में उनका टिकट कटने पर भी प्रतिक्रिया दी. तीरथ सिंह रावत ने कहा भारतीय जनता पार्टी में किसी का टिकट नहीं काटा जाता हैं, बल्कि जिम्मेदारियां तय की जाती हैं.
तीरथ सिंह रावत ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां:पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की ओर हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड में बिजली, पानी जैसी तमाम मूलभूत सुविधाओं में इजाफा हुआ है. जल्द ही उत्तराखंड में ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेललाइन का काम भी पूरा होने वाला है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सड़कों का जाल बिछ रहा है, जो दर्शाता है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के हर कोने का चौमुखी विकास हो रहा हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके लगातार प्रयासों के जरिए उत्तराखंड के सीमांत इलाकों में विकास के लिए कई योजनाएं आई है और लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में डेवलपमेंट हुआ है.