हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में भारी बहुमत से बनेगी बीजेपी सरकार, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री का दावा - Haryana Assembly Election 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

हिसार से हिसार और नलवा विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं की बैठक में त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब शामिल हुए, जिन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया.

FORMER CHIEF MINISTER OF TRIPURA
FORMER CHIEF MINISTER OF TRIPURA (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 22, 2024, 11:02 PM IST

हिसार:भारतीय जनता पार्टी हिसार व नलवा विधानसभा के कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक पार्टी के चुनाव कार्यालय सुशीला भवन में जिला अध्यक्ष अशोक सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस अवसर पर त्रिपुरा के पूर्व सीएम और चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देब विशेष रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के अनेक टिप्स दिए व कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया.

नायब सैनी की तारीफों में बांधे पुल : बिप्लब देब ने कहा कि हम हिसार जिले की सभी सातों विधानसभा सीटों पर दूसरी पार्टियों से बहुत आगे चल रहे हैं. प्रदेश में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने थोड़े से कार्यकाल में बहुत अधिक लोकप्रियता हासिल कर ली है. वे प्रदेश जनता के चहेते बन चुके है.

इसे भी पढ़ें :ईटीवी भारत पर अनिल विज ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, बोले- 'कांग्रेस में चल रही धड़ेबाजी, तीसरी बार बनेगी बीजेपी की सरकार' - Anil Vij on Haryana Congress

इसे भी पढ़ें :देश की सबसे अमीर महिला का चुनावी घोषणा पत्र जारी, हरियाणा में कांग्रेस-BJP को इन वायदों से देंगी कड़ी टक्कर - Savitri Jindal resolution letter

भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी :उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें एक साधारण से साधारण कार्यकर्ता भी ऊंचे से ऊंचे पद पर पहुंच सकता है. दूसरी पार्टियों का आधार केवल वंशवाद, परिवारवाद व जातिवाद है, जबकि भाजपा का आधार उसका कैडर है. इसी कारण भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव प्राप्त हुआ है. बैठक में मंच संचालन राम चन्द्र गुप्ता व अनिल गोदारा ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details