कुल्लू:उपमंडल बंजार के शील सुराग में 16 हरे पेड़ कटान के मामले में वन विभाग ने वन निगम पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इस मामले की जांच करते हुए तीन अधिकारियों को भी सस्पेंड किया गया है. इसके अलावा 300 हेक्टेयर जंगल में फैले हुए कितने पेड़ों के अभी स्लीपर तैयार किया जाने हैं. इसकी भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
वन विभाग ने इस बारे में निगम को निर्देश जारी कर दिए हैं और डैमेज रिपोर्ट के आधार पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है. बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने मामले को प्रमुखता से उठाया था और 400 हरे पेड़ कटान की बात कही थी.
वन विभाग ने इस मामले में पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया और अपने स्तर पर छानबीन की गई. वहीं, वन विभाग के अनुसार अभी तक 16 हरे पेड़ के कटान का मामला सामने आया है.
हालांकि अभी तक इस मामले की जांच चल रही है और उसके बाद ही पता चल पाएगा कि 300 हेक्टेयर जंगल में आखिर कितने हरे पेड़ों का कटान हुआ है. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने भी मौके का दौरा किया था और अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
बंजार के शील सुराग के जंगल में सूखे पेड़ों के कटान मामले में अब तक वन निगम ने 636 में से 548 पेड़ों को स्लीपर में बदला है. इनसे 11 हजार 109 स्लीपर बनाए गए हैं. अब 268 पेड़ों को स्लीपर में बदलना बाकी रह गया है. जिन पेड़ों को स्लीपर में बदला गया है उनकी जांच से पता चला है कि उनमें 16 हरे पेड़ काटे गए थे.
कटान में शामिल ठेकेदार पर भी कार्रवाई की जा रही है. वन विभाग बंजार के डीएफओ मनोज कुमार ने बताया "इस मामले की जांच की जा रही है. 16 हरे पेड़ों के कटान मामले में वन निगम को डैमेज रिपोर्ट भेज दी गई है. इसके अलावा अधिकारियों को नोटिस भेजे गए हैं. मामले में आगामी जांच चल रही है."
ये भी पढ़ें:टीचर्स डे पर हिमाचल में इतने शिक्षकों को मिलेगा सम्मान, इस बार अध्यापकों का लिया गया है इंटरव्यू