उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी महोत्सव में नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों पर झूमे दर्शक, देर रात तक उठाया कार्यक्रम का लुत्फ - PAURI MAHOTSAV 2024

पौड़ी महोत्सव का समापन हो गया है. इस मौके पर प्रसिद्ध लोकगायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और अनिल बिष्ट ने शानदार प्रस्तुति दी.

Pauri Festival 2024
पौड़ी महोत्सव में लोगों की उमड़ी भीड़ (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 7 hours ago

श्रीनगर:पौड़ी महोत्सव में प्रसिद्ध लोकगायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और अनिल बिष्ट की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. महोत्सव की शुरुआत 'जय हो कंडोलिया ठाकुर गीत से की गई. जिसने माहौल को धार्मिक और सांस्कृतिक रंग से सराबोर कर दिया. वहीं, अनिल बिष्ट के लोकप्रिय गीत 'ऐजा हे भानुमति' पर दर्शक जमकर झूमे. दोनों कलाकारों की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा और लोगों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति का जमकर लुत्फ उठाया.

तीन दिवसीय पौड़ी महोत्सव के समापन के अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने जैसे ही मंच से गाना शुरू किया, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी. गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी और लोक गायक अनिल बिष्ट की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. नरेंद्र सिंह नेगी और अनिल बिष्ट की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया. महोत्सव के दौरान लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर आनंद उठाया.

पौड़ी महोत्सव में जमकर थिरके लोग (Video-ETV Bharat)

गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग रामलीला मैदान पहुंचे. उनका कहना था कि पौड़ी की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने के लिए इस प्रकार के आयोजन बेहद सराहनीय हैं, और उन्हें यहां के श्रोताओं से बहुत ऊर्जा मिली. इसके अलावा, लोक गायक अनिल बिष्ट ने भी अपने गीतों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. व्यापार सभा के सचिव देवेंद्र रावत ने इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया और बताया कि भविष्य में इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

महोत्सव में गूंजे प्रियंका मेहर के गीत:बीते दिनों प्रियंका मेहर के हिंदी, गढ़वाली और कुमाऊंनी गीतों का दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया. प्रियंका मेहर द्वारा "ढाई हाथ धमेली," "धना-धना रे," और "बेड़ू पाको बारामासा" जैसे गीतों में प्रस्तुति दी.
पढ़ें-प्रियंका मेहर ने दी धमाकेदार प्रस्तुति, कवियों ने भी बांधा समां

ABOUT THE AUTHOR

...view details