श्रीनगर:पौड़ी महोत्सव में प्रसिद्ध लोकगायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और अनिल बिष्ट की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. महोत्सव की शुरुआत 'जय हो कंडोलिया ठाकुर गीत से की गई. जिसने माहौल को धार्मिक और सांस्कृतिक रंग से सराबोर कर दिया. वहीं, अनिल बिष्ट के लोकप्रिय गीत 'ऐजा हे भानुमति' पर दर्शक जमकर झूमे. दोनों कलाकारों की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा और लोगों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति का जमकर लुत्फ उठाया.
तीन दिवसीय पौड़ी महोत्सव के समापन के अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने जैसे ही मंच से गाना शुरू किया, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी. गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी और लोक गायक अनिल बिष्ट की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. नरेंद्र सिंह नेगी और अनिल बिष्ट की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया. महोत्सव के दौरान लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर आनंद उठाया.