हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में इंसानियत शर्मसार, कंबल से लिपटा मिला भ्रूण - FOETUS FOUND IN KARNAL

करनाल में शर्मसार मामला सामने आया है. घरौंडा कस्बे में कंबल से लिपटा एक भ्रूण मिला है.

Foetus found in Karnal
Foetus found in Karnal (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 28, 2024, 5:15 PM IST

Updated : Dec 28, 2024, 5:21 PM IST

करनाल: हरियाणा में करनाल के घरौंडा कस्बे में ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. कैमला रोड पर सत्संग भवन के पास कंबल में लिपटा हुआ 5- 6 माह का भ्रूण मिलना है. यह इंसानियत को शर्मसार देने कर देने वाली घटना है. घरौंडा में एक माह में यह दूसरी घटना है. राहगीरों के द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है. पुलिस के द्वारा एफएसएल की टीम मौके पर पर बुलाया गया है. जो मामले की जांच कर रही है.

इंसानियत शर्मसार: मिली जानकारी के अनुसार, कैमला रोड पर सत्संग भवन के पास कंबल में लिपटा एक भ्रूण मिला है. सड़क किनारे एक पत्थर पर रखे इस कंबल को जब अल सुबह एक महिला ने देखा तो उसने कंबल को उठाने की कोशिश की. कंबल को उठाते ही भ्रूण नीचे गिर गया. मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि भ्रूण 5-6 माह का है और लड़का है. शहर मे एक माह पूर्व भी रेलवे लाइन के समीप एक नौ माह का नवजात शिशु झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला था.

Foetus found in Karnal (Etv Bharat)

पुलिस कर रही मामले की जांच: राहगीरों ने ही इसकी सूचना पुलिस को दी थी और पुलिस ने नवजात को उठाकर करनाल के अस्पताल भिजवा दिया था. करनाल में शनिवार को इस तरह का ही एक मामला सामने आया. हैरान करने वाली बात यह है कि एक माह के भीतर यह दूसरी घटना है. जांच अधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस सूचना के आधार पर यहां पर पहुंची थी. जहां मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर करनाल भिजवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी देखने की कोशिश की जा रही है, ताकि कुछ सुराग लग सके.

ये भी पढ़ें:महिला का निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हड़पे लाखों रुपये, 2 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:हरियाणा की सड़कों पर खुलेआम गुंडागर्दी , कैफे संचालक को लाठी-डंडों से पीटा, देखिए CCTV वीडियो

Last Updated : Dec 28, 2024, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details