करनाल: हरियाणा में करनाल के घरौंडा कस्बे में ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. कैमला रोड पर सत्संग भवन के पास कंबल में लिपटा हुआ 5- 6 माह का भ्रूण मिलना है. यह इंसानियत को शर्मसार देने कर देने वाली घटना है. घरौंडा में एक माह में यह दूसरी घटना है. राहगीरों के द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है. पुलिस के द्वारा एफएसएल की टीम मौके पर पर बुलाया गया है. जो मामले की जांच कर रही है.
इंसानियत शर्मसार: मिली जानकारी के अनुसार, कैमला रोड पर सत्संग भवन के पास कंबल में लिपटा एक भ्रूण मिला है. सड़क किनारे एक पत्थर पर रखे इस कंबल को जब अल सुबह एक महिला ने देखा तो उसने कंबल को उठाने की कोशिश की. कंबल को उठाते ही भ्रूण नीचे गिर गया. मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि भ्रूण 5-6 माह का है और लड़का है. शहर मे एक माह पूर्व भी रेलवे लाइन के समीप एक नौ माह का नवजात शिशु झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला था.