उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा में नहाने गए 5 दोस्त गहरे पानी में डूबे, 3 को गोताखोरों ने बचाया, दो की तलाश जारी - Kaushambi news - KAUSHAMBI NEWS

यूपी के कौशांबी में नहाते समय 5 दोस्त डूबने लगे. जिसमें 3 को बचा लिया गया है. जबकि दो युवकी की देर शाम तक तलाश जारी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 9:00 PM IST

कौशांबीः जिले कोखराज थाना क्षेत्र में रहने वाले पांच दोस्त शुक्रवार को करेटी गंगा घाट पर स्नान करने गए थे. नहाते समय गहरे पानी में जाने से पंचों दोस्त डूबने लगे. युवकों को डूबता देख स्थानीय गोताखोरों ने 2 को तुरंत सकुशल बचा लिया. एक युवक को 4 घंटे बाद पुलिस ने नदी से बाहर निकाला. जबकि अभी भी 2 युवक लापता हैं. जिनकी तलाश कौशांबी और प्रतापगढ़ पुलिस गोताखोरों की मदद से कर रही है. वहीं, मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है.

जानकारी के अनुसार, कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली और पल्टीपुर गांव रहने वाले पांच दोस्त गंगा स्नान करने गए थे. गंगा में स्नान करते समय शुभम पाल गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. जिसको बचाने के लिए अभिषेक, शाशनक, आदित्य और अभिषेक बचाने के लिए गए, तभी सभी डूबने लगे. चीखपुकार सुनकर घाट पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने अभिषेक और शाशनक को तुरंत बाहर निकाल लिया. इस घटना की जानकारी तुरंत कोखराज पुलिस और प्रतापगढ़ पुलिस को दी. दोनों जिलों की पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी. करीब 4 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 18 वर्षीय शुभम पाल को खोजने में पुलिस को सफलता मिली है, जिसकी हालत गम्भीर है. शुभम को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, आदित्य और अभिषेक की लताश अभी भी जारी है. सिराथू एसडीएम महेंद्र प्रताप ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details