कोरबा :भारतीय न्याय संहिता(BNS) लागू होने के बाद बालकोनगर थाने में कोरबा जिले का पहला मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा एफआईआर संख्या 346 पर नंबरिंग किया गया है. इसे पुलिस ने सोमवार की शाम दर्ज किया है. पुलिस की ओर से बताया गया है कि बालकोनगर थाने में नए कानून के तहत पहला मुकदमा दर्ज किया गया है, जो मारपीट से जुड़ा है. घटना बालकोनगर थाना के परसाभाठा क्षेत्र की है. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 296 के तहत यह मुकदमा दर्ज किया गया है.
कानून प्रभावी होते ही शुरू हुई कार्यवाही :भारतीय न्याय संहिता सोमवार से जिले के साथ ही देश भर में एक साथ प्रभावी हुआ है. एक जुलाई से दर्ज होने वाले सभी आपराधिक मामले भारतीय न्याय संहिता के तहत ही दर्ज किए जाएंगे. इसके लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर कोरबा पुलिस ने कार्यवाही शुरू की है. नए कानून के तहत एफआईआर दर्ज कर बालकोनगर थाना जिले का पहला थाना बन गया है. जिसने भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इसी न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किए जाएंगे.
नए कानून की पहली FIR बालको थाने में दर्ज, सजा के साथ न्याय दिलाने की अब होगी प्रक्रिया - FIR of new law
FIR of new law कोरबा में नए कानून प्रणाली के तहत पहला मामला दर्ज किया गया.बालको नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.Balco police station in korba
नए कानून की पहली FIR बालको थाने में दर्ज (ETV Bharat Chhattisgarh)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 2, 2024, 7:26 PM IST
कोतवाली में 3 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई : जिले के सिटी कोतवाली में ने कानून के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज तो नहीं हुए. लेकिन दोपहर बाद सोमवार को सामने आए 3 प्रतिबंधात्मक मामले में धारा 155 की जगह बदले हुए धारा 174 बीएनएस के तहत कार्रवाई हुई है.