नूंह: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. मतदान के एक दिन बाद रविवार को चुनावी रंजिश में दो गुटों के बीच पुन्हाना के जैवंत गांव में जमकर लाठी-डंडे चले. झगड़े में छत से गोलीबारी भी की गई. इस दौरान गली में खेल रहे 13 के साल बच्चे को गोली लग गई. बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दो गुटों के बीच मारपीट
चुनावी रंजिश में हुई इस भिड़ंत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और मामले को शांत कराया. शनिवार को मतदान के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी. उस दौरान भी पुलिस ने मामला शांत करा दिया था. दोनों ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है. पुन्हाना थाना प्रभारी जंगशेर सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही केस दर्जकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
रहीसा खान और मोहम्मद इलियास समर्थकों में भिड़ंत
जिन दो गुटों में झगड़ा हुआ, उनमें से एक पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहीसा खान का और दूसरा कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इलियास का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गांव में हाकम गुट और मुबारिक गुट के बीच काफी समय से चुनावी राजश चली आ रही है. मुबारिक गुट ने निर्दलीय उम्मीदवार रहीसा खान को समर्थन दिया, वहीं मौजूदा सरपंच हाकम गुट के लोगों ने कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद इलियास का समर्थन किया था. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.