हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में पटाखों की बिक्री के लिए जगह हुई चिन्हित, इन जगहों पर लगेंगे स्टॉल

शिमला में पटाखों की बिक्री के लिए प्रशासन ने स्टॉल बुक कर लिए हैं. व्यापारी केवल चिन्हित स्थानों पर ही पटाखे और आतिशबाजी बेच सकेंगे.

पटाखों के लिए शिमला में  चिन्हित हुए स्थान
पटाखों के लिए शिमला में चिन्हित हुए स्थान (ETV Bharat फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 24, 2024, 4:08 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में दीपावली पर्व पर व्यापारी केवल चिन्हित स्थानों पर ही पटाखे और आतिशबाजी बेच सकेंगे. इसके लिए जगह का निर्धारण कर लिया गया है. आम जनता अब इन चिन्हित स्थानों पर ही पटाखे खरीद सकती है.

जिला दण्डाधिकारी शिमला एवं उपायुक्त शिमला ने आदेश जारी करते हुए बताया कि आगामी दिवाली महापर्व के दृष्टिगत शिमला शहर और आसपास के क्षेत्रों में पटाखों और आतिशबाजी की बिक्री निर्धारित स्थानों को छोड़कर अन्य स्थानों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

इन स्थानों पर लेगेंगे पटाखों के स्टॉल

यह स्थान आइस-स्केटिंग रिंक शिमला, बालूगंज खेल मैदान (गोपाल मंदिर के सामने), छोटा शिमला की ओर पीडब्ल्यूडी पार्किंग से आगे, संजौली में त्रिलोक चंद शॉप के पास, खलीनी बाईपास, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ग्राउंड समरहिल शिमला, छोटा शिमला से कसुम्पटी की ओर सड़क पर खुली जगह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली शिमला के पास खुला मैदान, पंचायत ग्राउंड भट्टाकुफ्फर, सेक्टर-6 कंगनाधार, न्यू शिमला के पास बस स्टैंड, तलाई मंदिर ग्राउंड मशोबरा, विकास नगर पुलिस चौकी के पास, न्यू पार्किंग टुटू, रानी ग्राउंड कुसुम्पटी और पंचायत घर थड़ी और शोघी को चिन्हित किया गया है.

किसी भी घटना से बचने के लिए संबंधित स्थान पर खड़े सभी वाहनों को हटा दिया जाना जरूरी है. नगर निगम शिमला और लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्रों को चिन्हित कर सभी स्थानों पर स्टॉल स्थापित किये जायेंगे. अग्निशमन विभाग सभी स्थानों पर अग्निशमन प्रणाली उपलब्ध करवाएगा. यह आदेश 24 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक लागू रहेंगे.

ये भी पढ़ें:Guru Pushya Nakshatra: आज बन रहा महायोग नक्षत्र, दिवाली और धनतेरस से पहले खरीदारी का सबसे बेस्ट मुहूर्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details